Chhath Puja 2024:पटना दौरे पर आए नड्डा ने दी छठ की शुभकामनाएं, तेजस्वी ने किया पलटवार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2505079

Chhath Puja 2024:पटना दौरे पर आए नड्डा ने दी छठ की शुभकामनाएं, तेजस्वी ने किया पलटवार

Chhath Puja 2024: केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने बिहार के सबसे लोकप्रिय पर्व छठ के अवसर पर बृहस्पतिवार को लोगों को शुभकामनाएं दीं. तो वहीं तेजस्वी यादव ने नड्डा की आलोचना करते हुए कहा, ‘यह अच्छी बात है कि वह (नड्डा) आए हैं लेकिन ऐसा लगता है कि वह बस मौज-मस्ती कर रहे हैं.

Chhath Puja 2024:पटना दौरे पर आए नड्डा ने दी छठ की शुभकामनाएं, तेजस्वी ने किया पलटवार

पटना: Chhath Puja 2024: केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने बिहार के सबसे लोकप्रिय पर्व छठ के अवसर पर बृहस्पतिवार को लोगों को शुभकामनाएं दीं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा बिहार की राजधानी पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के आवास पर आयोजित छठ समारोह में भाग लिया. नड्डा ने कहा, ‘मैं छठ के पावन अवसर पर बिहार, पूर्वांचल (पूर्वी उत्तर प्रदेश) और देश के अन्य हिस्सों के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. छठी मैया हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें.’ 

इससे पहले, नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गंगा तट पर स्टीमर की सवारी का आनंद लिया था. उन्होंने वहां एकत्र लाखों छठ व्रतियों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने ‘‘छठी मैया की जय’’ के नारे लगाए. इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने नड्डा की आलोचना करते हुए कहा, ‘यह अच्छी बात है कि वह (नड्डा) आए हैं लेकिन ऐसा लगता है कि वह बस मौज-मस्ती कर रहे हैं. सत्तारूढ़ दल के एक व्यक्ति के रूप में उन्हें कुछ ठोस वादा करना चाहिए था. शायद, विशेष दर्जे का वादा.’ 

यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: बिहार महापर्व छठ में धर्म पर आस्था भारी, बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने दिया भगवान भास्कर को अर्घ्य

राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे. युवा नेता ने कहा कि वह राज्य की चार विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शुक्रवार से प्रचार अभियान शुरू करेंगे. इन उपचुनावों को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. नड्डा अपने कैबिनेट सहयोगी चिराग पासवान के आवास भी गए. पासवान ने पटना स्थित अपने आवास पर त्योहार मनाया. 

वहीं पासवान ने कहा, ‘मुझे वे दिन याद हैं जब पिता जी (दिवंगत रामविलास पासवान) हमारे बीच थे. छठी मैया ने हम पर बहुत कृपा की है. वह हमें 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करें.’ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को उपचुनावों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों में राजग की जीत का भरोसा है. पासवान ने कहा, ‘हेमंत सोरेन के कुशासन के कारण ‘इंडिया’ गठबंधन के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है. लोगों को लगता है कि पिछली बार राजग को वोट न देकर उन्होंने गलती की थी और अब वे प्रधानमंत्री के लक्ष्य के अनुसार काम करने वाली सरकार को वापस लाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.’
इनपुट- भाषा के साथ 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news