Chatra Assembly Seat: चतरा विधानसभा चुनाव में इस बार आरजेडी और लोजपा (रामविलास) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. चतरा सीट पर आरजेडी की ओर से रश्मि प्रकाश और लोजपा की ओर से जनार्दन पासवान आमने-सामने हैं.
Trending Photos
Chatra Assembly Seat: चतरा विधानसभा सीट में इस बार आरजेडी और लोजपा (रामविलास) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. चतरा सीट पर आरजेडी ने रश्मि प्रकाश को और लोजपा ने जनार्दन पासवान को उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है. खास बात यह है कि इस बार लोजपा पहली बार चतरा सीट पर चुनाव लड़ रही है. एनडीए गठबंधन ने सीट बंटवारे में चतरा सीट लोजपा को दे दी है, इसलिए इस बार बीजेपी इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही.
राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार लोजपा की ओर से जनार्दन पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है. जनार्दन पासवान का यह छठा चुनाव है. वे दो बार विधायक रह चुके हैं. पहली बार 1995 में जनता दल के टिकट पर जीते थे और 2009 में उन्होंने आरजेडी के टिकट पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा उन्होंने तीन बार आरजेडी, एक बार जनता दल और एक बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा है. इस बार वे लोजपा के उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं.
राजनीतिक विशेषज्ञों ने आगे बताया कि दूसरी ओर, आरजेडी की प्रत्याशी रश्मि प्रकाश पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. वह मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू हैं. सत्यानंद भोक्ता चतरा विधानसभा से चार बार चुनाव लड़ चुके हैं और तीन बार विधायक बने हैं. उन्होंने 2000 और 2005 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था, जबकि 2019 में आरजेडी के टिकट से चुनाव जीतकर विधायक बने. भोक्ता जाति को अनुसूचित जाति से अनुसूचित जनजाति में शामिल कर दिया गया है, इसलिए इस बार वे चुनाव नहीं लड़ सकते. इंडिया गठबंधन रश्मि प्रकाश की जीत के लिए पूरी ताकत लगा रहा है, वहीं एनडीए गठबंधन जनार्दन पासवान के समर्थन में जुटा हुआ है.
राजनीतिक विशेषज्ञों ने बताया कि चतरा विधानसभा क्षेत्र में कुल चार लाख 27 हजार 209 मतदाता हैं, जिनमें दो लाख 17 हजार 96 पुरुष और दो लाख 10 हजार 111 महिला मतदाता शामिल हैं. यहां पर 475 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस बार चतरा का चुनाव 13 नवंबर को पहले चरण में होने वाला है, जहां मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन करेंगे.
ये भी पढ़िए- घाटशिला सीट पर इन मुद्दों को लेकर कड़ा मुकाबला, जानें किसकी सिर सजेगा जीत का ताज?