Bihar Politics: बिहार में NDA सरकार ने कराई जातीय जनगणना: अशोक चौधरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2532331

Bihar Politics: बिहार में NDA सरकार ने कराई जातीय जनगणना: अशोक चौधरी

Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब जातीय गणना की बात हो रही थी, उस वक्त बिहार में एनडीए की सरकार थी, तेजस्वी यादव उस वक्त सरकार में नहीं थे, जब नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.

 

बिहार में NDA सरकार ने कराई जातीय जनगणना: अशोक चौधरी

Bihar Politics: पटना: बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को आरक्षण का दायरा बढ़ाने को लेकर नीतीश सरकार को घेरा. तेजस्वी यादव के बयान पर प्रदेश के मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी ने पलटवार करने में देरी नहीं की. दोनों ने कहा कि नीतीश सरकार ने आरक्षण का दायरा बढ़ाकर कानून बनाया. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब जातीय गणना की बात हो रही थी, उस वक्त बिहार में एनडीए की सरकार थी, तेजस्वी यादव उस वक्त सरकार में नहीं थे, जब नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.

ये भी पढ़ें: चतरा में मलेरिया का आतंक, 15 दिनों में 40 लोग पॉजिटिव, 4 वर्षीय बच्ची की मौत

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या उस वक्त तेजस्वी यादव सरकार के अंग थे? उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मंगलवार को विधानसभा में इस मसले को लेकर बयान दे रहे थे कि हमारे निर्देश पर सरकार ने जातीय जनगणना कराई, जबकि सच्चाई यह है कि तेजस्वी यादव सरकार में नहीं थे. सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे, उनके निर्देश पर जातीय गणना का काम हुआ. 

पूरे देश में बिहार ने जातीय गणना करके मिसाल पेश की है. जातीय गणना के आधार पर बिहार में आरक्षण के दायरे को भी बढ़ाया गया. लेकिन, समाज में कुछ ऐसे लोग हैं, जो सरकार के इस फैसले को हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चुनौती दिए हैं. अब मामला न्यायालय के अधीन है. उन्होंने कहा कि आरक्षण की सीमा बढ़ाने के पक्ष में सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है. राज्य में जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी नीतीश कुमार की सरकार ने दी है.

बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आरक्षण के दायरे को बढ़ाकर हमारी सरकार ने बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों से पास कर इसे कानूनी रूप दे दिया. तेजस्वी यादव की सहमति से ही आरक्षण के कोटे को बढ़ाया गया. लेक‍िन कानूनी अड़चन की वजह से न्यायालय ने इस पूरी प्रक्रिया को रोक दिया. सरकार अपना पक्ष रखने के लिए न्यायालय गई है.

ये भी पढ़ें: Vaishali News: बिन दुल्हन लौटी बारात, थानेदार बने भाई, पुलिस वाले बने रिश्तेदार, ऐसे कराई अनोखी शादी

इससे पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरक्षण को लेकर बिहार सरकार से ठोस कदम उठाने और इसे 85 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग की थी. इसके लिए विशेष कमेटी बनाने और केंद्र सरकार से इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की.

इनपुट - आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news