Bihar Caste Census: एक क्लिक में देखें बिहार में किस जाति की कितनी हिस्सेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1896966

Bihar Caste Census: एक क्लिक में देखें बिहार में किस जाति की कितनी हिस्सेदारी

Bihar Caste Census: हिन्दू धर्म की आबादी 81.99 प्रतिशत है. वहीं, संख्या लिहाज से 10 करोड़ 71 लाख 92 हजार 958 है. इस्लाम धर्म 17.70 प्रतिशत है. आबादी 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 925 है. ईसाई धर्म 0.05 प्रतिशत है. आबादी 75 हजार 238 है.

बिहार की खबरें

Bihar Caste Census: बिहार सरकार ने 2024 के लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले 2 अक्टूबर, 2023 दिन सोमवार को जाति-आधारित सर्वेक्षण के नतीजे सार्वजनिक किए. दरअसल, जाति जनगणना की रिपोर्ट जारी करने की पिछले काफी वक्त से मांग की जा रही थी. जनगणना से पता चलता है कि बिहार की आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है. आइए जानते हैं कि बिहार सरकार की तरफ से जारी जाति जनगणना की पूरी रिपोर्ट में किस जाति की कितनी हिस्सेदारी है. पहले जानते हैं कि धर्म के हिसाब से कितनी आबादी किसकी है. हिंदू धर्म से लेकर इस्लाम और अन्य धर्म तक के बारे में बिहार जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी की गई है.

धर्म के हिसाब से आबादी

हिन्दू धर्म की आबादी 81.99 प्रतिशत है. वहीं, संख्या लिहाज से 10 करोड़ 71 लाख 92 हजार 958 है. इस्लाम धर्म 17.70 प्रतिशत है. आबादी 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 925 है. ईसाई धर्म 0.05 प्रतिशत है. आबादी 75 हजार 238 है. सिख धर्म 0.011 प्रतिशत है. आबादी 14 हजार 753 है. बौद्ध धर्म 0.0851 प्रतिशत है. आबादी 1 लाख 11 हजार 201 है. जैन धर्म 0.0096 प्रतिशत है. आबादी 12 हजार 523 है. अन्य धर्म 0.1274 प्रतिशत है. आबादी 1 लाख 66 हजार 566 है. वहीं, कोई धर्म नहीं 0.0016 प्रतिशत है. है. आबादी के लिहाज से 2 हजार 146 है.

ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार ने जारी की जातिगत जनगणना की रिपोर्ट, जानें कौन सी जाति की कितनी आबादी?

जाति के हिसाब से आबादी

अब जानते हैं कि बिहार सरकार की तरफ से जारी जाति जनगणना में किस जाति की कितनी हिस्सेदारी है. ब्राह्मण 3.6575 प्रतिशत है. वहीं, आबादी  47 लाख 81 हजार 280 है. राजपूत 3.4505 प्रतिशत है. आबादी 45 लाख 10 हजार 733 है. कायस्थ 0.6011 प्रतिशत है. आबादी 7 लाख 85 हजार 771 है. कुर्मी 2.8785 प्रतिशत है. आबादी 37 लाख 62 हजार 969 है. कुशवाहा 4.2120 प्रतिशत है. वहीं, आबादी 55, 06,113 है. तेली 2.8131 प्रतिशत है. आबादी 36 लाख 77 हाजर 491 है. भूमिहार 2.8693 प्रतिशत है. आबादी 37 लाख 50 हजार 886 है. यादव 14. 2666 फीसदी है.

Trending news