Bihar By-Election Result 2024: NDA की जीत पर BJP ऑफिस में जश्न, बांटी गई मिठाइयां, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2527702

Bihar By-Election Result 2024: NDA की जीत पर BJP ऑफिस में जश्न, बांटी गई मिठाइयां, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई

Bihar By-Election Result 2024: बिहार उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के बाद बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जमकर जश्न मनाया गया. इस जीत की खुशी में मिठाइयां बांटी गईं और लोगों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी. कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की.

एनडीए की जीत पर बीजेपी कार्यालय में जश्न

Bihar By-Election Result 2024: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस जीत को लेकर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सेमीफाइनल जीता, फाइनल भी जीतेंगे. दरअसल, उनका इशारा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की ओर है. उन्होंने इस जीत का श्रेय केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए कहा कि यह परिणाम सही मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के समर्पित भाव से किए गए मेहनत का परिणाम है. उन्होंने एनडीए में शामिल सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया और जीत की बधाई दी.

उन्होंने कहा कि यह जनादेश वर्तमान एनडीए सरकार के कार्यों पर मुहर है. उपचुनाव की जीत को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की जीत बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व को जनता ने फिर से मुहर लगाई है. उनकी सरकार में किए गए कार्यों को जनता ने स्वीकारा है, जिसका यह परिणाम है. उन्होंने कहा कि यह देवतुल्य कार्यकर्ताओं का समर्पण एवं जनता के भरोसे की जीत है.

बिहार के मंत्री जायसवाल ने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि राजद एक भी सीट नहीं ला सकी. उन्होंने कहा कि बिहार में भी मतदाताओं ने परिवारवादी पार्टियों और भ्रष्टाचारी पार्टियों को पूरी तरह नकार दिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के पक्ष में नारे लगाए.

यह भी पढ़ें:'हमारे चुनाव को डिस्टर्ब करने की पूरी कोशिश की गई', राजद नेता के बयान से सनसनी

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटें एनडीए के खाते में गई हैं.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:रामगढ़ में हारते-हारते जीत गई बीजेपी, अशोक कुमार ने बीएसपी के सतीश यादव को हराया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news