Bihar Politics: बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कर दिया कंफर्म, नीतीश कुमार ही करेंगे NDA का नेतृत्व
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2569013

Bihar Politics: बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कर दिया कंफर्म, नीतीश कुमार ही करेंगे NDA का नेतृत्व

Bihar Politics: बिहार में एनडीए के नेतृत्व को लेकर लगातार उठ रहे सवाल का जवाब मिल गया है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने साफ कर दिया कि विधानसभा चुनाव में एनडीए का नेतृत्व कौन करेगा.

दिलीप जायसवाल(फाइल फोटो)

पटना: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव अभी काफी समय बचा हुआ है. लेकिन सभी दलों ने इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. एक पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष नीतीश कुमार को थका हुआ सीएम बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ एनडीए में भी इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि 2025 का चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इन सबके बीच कल हुए एनडीए की बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है.दिलीप जायसवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं के जो सम्मेलन होने वाले हैं उसको लेकर बैठक हुई. बैठक में ये रणनीति तय किया जा रहा था कि किस तरीके से कार्यक्रम होंगे इसके लिए कोआर्डिनेशन कमेटी बनानी है.

दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि 15 तारीख से हम शुरुआत कर रहे हैं. उसके लिए हमारा सारा मैनेजमेंट तय कर लिया गया है. इस कार्यक्रम के नेतृत्व के लिए कोई चेहरा तय नहीं हुआ है. नीतीश कुमार का चेहरा तो है ही. नीतीश कुमार हमारे नेतृत्व के नेता हैं. इसलिए इन सब चीजों पर प्रदेश नेतृत्व नहीं बोल सकता है. इन मामलों पर केंद्रीय नेतृत्व बोलेगा. हमारा काम है संगठन को मजबूत करना. यह सारी बातें केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर होती है.

ये भी पढ़ें- 'बिहार बदलाव पथ पर अग्रसर', IPS विकास वैभव ने की 2047 तक विकसित बिहार की परिकल्पना

वहीं बैठक के बाद लोजपा(रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष ने भी कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा. अगर इस बात पर कोई आशंका थी तो वह बिहार भाजपा अध्यक्ष के बयान से स्पष्ट हो गया है. वहीं जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू को नेतृत्व को लेकर कभी कोई चिंता नहीं रही है. हम सिर्फ राज्य ही नहीं जिला और बूथ स्तर पर भी बेहतर समन्वय पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

इनपुट- सन्नी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news