बिहार के 3 मजदूर भी लाल किला पर स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शामिल हुए. इन मजदूरों का संबंध सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से है. इस प्रोजेक्ट के तहत ही नए संसद भवन का निर्माण हुआ है. इन मजदूरों ने नए संसद के निर्माण में अपना योगदान दिया है.
Trending Photos
77th Independence Day Celebration Bihari Labour: देश आज यानी 15 अगस्त को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पूरे देश में जश्न का माहौल है और राष्ट्रभक्ति से संबंधित तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला से लगातार 10वीं बार तिरंगा फहराया और देशवासियों को संबोधित किया. देशभर के तमाम गणमान्य व्यक्तियों के साथ बिहार के 3 मजदूर भी लाल किला पर स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शामिल हुए. इन मजदूरों का संबंध सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से है. इस प्रोजेक्ट के तहत ही नए संसद भवन का निर्माण हुआ है. इन मजदूरों ने नए संसद के निर्माण में अपना योगदान दिया है.
खगड़िया के रहने वाला श्रमिक सरफराज आलम, सहरसा के रहने वाला श्रमिक मो. अल्ताफ हुसैन और मो. आसिफ को सम्मानित करने के लिए PMO की ओर से दिल्ली बुलाया गया था. प्रधानमंत्री द्वारा बुलाए जाने पर सभी ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की. पीएमओ से निमंत्रण पर सहरसा के रहने वाले श्रमिक मो. आसिफ ने कहा कि बहुत खुशी मिली है. वहीं, खगड़िया के रहने वाले सरफराज आलम ने इसको लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया.
ये भी पढ़ें- PM Modi Speech: 'भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण... 3 बुराइयों से मुक्ति पाना जरूरी', लाल किले से विपक्ष पर PM मोदी का हमला
77वें स्वतंत्र दिवस के मौके पर 660 से अधिक वाइब्रेंट गांवों के 400 से अधिक सरपंच शामिल हुए. इसके अलावा किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े 250 किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी, नई संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा परियोजना के 50 श्रम योगी (निर्माण श्रमिक) और 50-50 खादी कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके अलावा 50-50 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, नर्स और मछुआरे भी लाल किला पहुंचे. इनके अलावा सीमा सड़क संगठन के कर्मियों और अमृत सरोवर परियोजनाओं और हर घर जल योजना परियोजनाओं में मदद करने वाले और काम करने वालों को उनके जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया था.
ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: लाल किला से पीएम मोदी ने किया मणिपुर हिंसा का जिक्र, बोले- शांति से ही निकलेगा समाधान
लालकिला की प्रचीर से पीएम मोदी ने दावा किया कि 2024 में एक बार फिर से उनकी सरकार बनेगी. पीएम मोदी ने कहा कि अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, उसकी सफलता और गौरवगान आपके सामने प्रस्तुत करूंगा. प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप में से आता हूं, मैं आपके बीच से निकला हूं, मैं आपके लिए जीता हूं. अगर मुझे सपना भी आता है तो आपके लिए आता है, अगर मैं पसीना भी बहाता हूं तो आपके लिए बहाता हूं. इसलिए नहीं कि आपने मुझे ये दायित्व दिया, ये मैं इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि आप मेरे परिवारजन हैं और मैं आपके किसी दुख को नहीं देख सकता हूं.