गर्मियों के मौसम में तापमान का पाड़ा काफी बढ़ जाता है. ऐसे में लोग कहीं ठंडी जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं देश में एक ऐसा भी राज्य है जहां के गांव में भीषण गर्मी के मौसम में भी वहां का तापमान कम रहता है.
झारखंड की राजधानी रांची से मात्र 200 किलोमीटर की दूरी पर एक गांव है. जिसका नाम अंग्रेजों के अवसर के नाम पर ही रखा गया है वो है मैकलुक्सिगंज.
मैकलुक्सिगंज नामक गांव की खासियत है कि यहां का तापमान भीषण गर्मी के मौसम में भी कम ही रहता है. सुबह और शाम के समय यहां के तापमान में काफी गिरावट रहती है.
मैकलुक्सिगंज गांव की सबसे अलग बात ये है कि इसे अंग्रेजों के द्वारा जंगलों के बीचों-बीच बसाया गया है. इसलिए आज तक इस गांव का नाम अंग्रेजों के अवसर के नाम पर ही रखा हुआ है.
प्रकृति की गोद में बसी ये गांव देखने में काफी मनमोहक और खूबसूरत लगती है. ये भी एक वजह है कि लोग दूर-दूर से इस जगह पर अपनी छुट्टियों को इंजॉय करने के लिए आते हैं.
मैकलुक्सिगंज गांव में आज भी ज्यादातर घर और सड़क कच्चे ही हैं. यहां के लोग अपने जीवन को काफी सरल तरीके से जीते हुए खेती-बारी करके गुजारा बसेरा करते है. अगर आप ये सोच रहे हैं कि आप जंगलों के बीच बसे इस गांव में जाकर किसी आलीशान होटल में रहेंगे तो ये सोच आपकी सही है. आपको यहां पर अच्छे होटल के साथ यहां के फेमस फूड भी खाने को मिलेगे.
कम तापमान के आलावा, ये गांव एक और वजह से काफी फेमस है वो है इस जगह का रेलवे स्टेशन. मैकलुक्सिगंज वहीं गांव है जहां के रेलवे स्टेशन पर एमएस धोनी फिल्म की शूटिंग सुशांत सिंह राजपूत ने किया था. अपने मात्र दो लाइन वाली रेलवे स्टेशन के कारण ये काफी काफी लोकप्रिय और मनमोहक है.
अगर आप यहां पर घूमने का सोच रहे हैं तो यहां पर आपको कुछ अच्छे रिजॉर्ट मिल जाएंगे साथ ही यहां पर एक देगा देगी नदी भी है. जहां पर पर्यटकों को नहाना काफी पसंद होता है. शहर के शोर-शराबे से दूर, प्रकृति के बीच में अपना वेकेशन एंजॉय करना आपको काफी पसंद आएगा.