Rakshabandhan 2024:रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पूजा की थाली को ऐसे करें डेकोरेट. पूजा की थाली में पारंपरिक दीपक, रोली, चावल, मिठाई और राखी के साथ फूलों का प्रयोग करके थाली को आकर्षक बनाएं ताकि यह आपकी पूजा और त्यौहार की रौनक में चार-चांद लगा सके.
रक्षाबंधन पर राखी सजाने के लिए आप अलग-अलग रंग के फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप एक राखी वाली थाली को अच्छे से धोकर साफ कर लें. अब आप इस थाली के किनारे पर गेंदा के रंग-बिरंगे फूलों को रख कर सजा सकती हैं. अब थाली के बीच के हिस्से में आप दीपक, राखी, मिठाई और टीका सामग्री रख सकते हैं.
रक्षाबंधन पर राखी वाली थाली को सुंदर बनाने के लिए आप इसे गुलाब के फूल से भी सजा सकती हैं.इसके लिए आपको गुलाब फूल के साथ उनकी पंखुड़ियों की जरूरत होती है. अब आप फूल के नीचे के डंठल को काट लें. इस बात का ध्यान रखें कि गुलाब का साइज बड़ा न हो नहीं तो थाली में दूसरे सामान रखने की जगह नहीं बचेगी. गुलाब को अब थाली के किनारे पर गोल आकार में रखें. इसके अलावा बीच के हिस्से में गुलाब या अन्य फूल की पंखुड़ी से सजाते हुए दीपक, राखी, मिठाई और अन्य सामान रख सकते हैं.
राखी वाली थाली को आप रंग बिरंगे फूलों से भी सजा सकते है. इसके लिए आपको ज्यादा फूलों की जरूरत नहीं होगी. आप अलग-अलग फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले थाली को धो लें. इसके बाद रंग-बिरंगे से फूलों से थाली के किनारे को सजा दें. इसके बाद दिया, राखी, मिठाई और अन्य पूजा सामाग्री को थाली में रख दें.
राखी वाली थाली को सजाने के लिए आप फूल और मोती का भी उपयोग कर सकती हैं. इसके लिए थाली के आधे हिस्से को आप छोटे और बड़े फूल से सजाएं. अब नीचे के हिस्से में छोटे फूल को रखकर आखिरी में मोती को ग्लू की मदद से सजाएं. अब इसमें आप पूजा सामग्रियों को रखकर थाली को सजा सकते हैं.