Fashion Hacks: नए जूते सैंडल पहनने से हुए पैरों में घाव के वजह से चलना दूभर हो जाता है. अगर आप भी इस तरह की परेशानी से रूबरू होते हैं तो ये घरेलू उपाय आजमाकर छुटकारा पा सकते हैं.
Trending Photos
पटनाः Home Remedies For Shoe Bite: नए जूते पहनने के बाद अक्सर ऐसा होता है कि पैर कट जाते हैं. एक तरफ नए जूते सैंडल पहनने की खुशी होती है वहीं दूसरी तरफ उन्हें पहनते ही पैर जख्मी हो जाते है. जिसकी वजह से व्यक्ति का चलना-फिरना तक दूभर हो जाता है. नए जूते सैंडल पहनने पर ये त्वचा से रगड़ खाने लगते हैं. जिसकी वजह से पैरों में छाले उभर आते हैं या सूजन हो जाती है. ये घाव चलने और खड़े होने के दौरान सबसे ज्यादा तकलीफ देते हैं. पंजे की तरफ से जो जूते, चप्पल या सैंडल चौड़ाई में कम होते हैं, उन फुटवियर में यह तकलीफ होने की आशंका सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकती है. इससे आपके घाव जल्दी भरने के साथ दर्द और जलन से भी जल्दी आराम मिल सकता है. चलिए बताते हैं कुछ घरेलू उपायों के बारे में-
नारियल तेल और कपूर
आप अपने पैर के घाव को ठीक करने के लिए नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगा सकते है. इसके लिए कपूर की 1-2 गोलियों को पीस कर उसका पाउडर नारियल के तेल में मिलकर उसे अपने पैर लगा लें. इससे आपके नए जूते और सैंडल से पड़े घाव भरने में मदद मिलेगी और दाग भी नहीं छोड़ेगा.
शहद
शहद में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एनाल्जेसिक, मॉइस्चराइजिंग और हीलिंग गुण होते हैं. शहद की सहायता से त्वचा हुए घाव और जलन से जल्दी ही राहत मिल जाती है. एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच गुनगुना पानी और 2 बड़े चम्मच शहद मिलाएं. फिर इस मिश्रण से प्रभावित जगह पर मसाज कर लें. 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें.
चावल का आटा
बता दें कि चावल के आटे के इस्तेमाल से घाव भी ठीक किए जा सकते है. चावल के आटे को जरूरत के अनुसार पानी में मिलाकर एक पेस्ट बना लें. फिर इसे घाव पर लगा ले और कुछ देर बाद सूखने के बाद उसे हल्के गुनगुने पानी से साफ कर दें. इस उपाय को करने से दाग भी नहीं छोड़ेगा.
हल्दी और नीम की पत्तियां
हल्दी एंटी-सेप्टिक होतो है. यह किसी भी तरह के जलने-कटने और छिलने पर तुरंत असर करता है. इसके साथ ही हल्दी में नीम की पत्तियां मिलाकर लगाने से ये एंटी-इफ्लेमेटरी का काम करती हैं. इससे जलन, सूजन और कटने से पैरों में होने वाली खुजली की समस्या दूर होती है.
यह भी पढ़े- Eyebrows Beauty TIPS: आइब्रो को घना और काला बनाने के लिए अपनांए ये टिप्स, बढ़ जाएगी चेहरे की रौनक