अख्तरुल ईमान ने राजद पर निशान साधते हुए कहा, 'जो लोग अल्पसंख्यकों की बात करते थे उन्होंने अल्पसंख्यक समाज की पार्टी को तोड़ा है. राजद को हमने धूल चटाई और वो हमारे चार विधायक ले गए हैं लेकिन अब अगले चुनाव में हम 24 एमएलए लेकर आएंगे.'
Trending Photos
पटना: औवेसी की पार्टी में हुई टूट पर बिहार एआईएमआईएम के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा है कि ये सीमांचल के लोगों के साथ बड़ा धोखा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के विधायकों ने सीमांचल के मजबूर और पीड़ित लोगों को धोखा दिया है.
4 ले गए हम 24 विधायक लाएंगे: ईमान
अख्तरुल ईमान ने राजद पर निशान साधते हुए कहा, 'जो लोग अल्पसंख्यकों की बात करते थे उन्होंने अल्पसंख्यक समाज की पार्टी को तोड़ा है. राजद को हमने धूल चटाई और वो हमारे चार विधायक ले गए हैं लेकिन अब अगले चुनाव में हम 24 एमएलए लेकर आएंगे.'
अपने ऊपर लगे आरोपों का किया खंडन
ईमान ने उन आरोपों का भी खंडन किया जो उन पर विधायक लगा रहे थे. उन्होंने कहा कि जो विधायक मुझे स्टैंड ना लेने की बात कर रहे हैं दरअसल वो गलत हैं. मैंने हमेशा अकलियत की आवाज उठाने का काम किया है.'
हमेशा उठाया सीमांचल का मुद्दा: अख्तरुल
AIMIM नेता ने कहा कि जो लोग सीमांचल से जीते थे वो पार्टी के तलवे चाटते हैं और जनता की आवाज नहीं उठाते हैं. उन्होंने कहा कि एआईएमआई के जरिए मैंने हमेशा सीमांचल के मुद्दों को लेकर आवाज उठाई है. वहीं, जब ईमान से बिहार में बड़ा राजनीतिक उलटफेर होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'जो लोग बिहार में खेला होने की बात या उम्मीद लगाए हुए हैं वो सिर्फ सपना देख रहे हैं.'
औवेसी की पार्टी में बड़ी टूट
बता दें कि बुधवार को एआईएमआईएम के पांच में चार विधायक राजद में शामिल हो गए. इनमें जोकीहाट से शाहनवाज, बहादुरगंज से मोहम्मद अनजार नईमी, कोचाधामन से मोहम्मद इजहार असफी, बायसी से सैयद रुकनुद्दीन का नाम शामिल है. ये सभी विधायक राजद नेता तेजस्वी यादव के सामने शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-बिहार में ओवैसी को बड़ा झटका, AIMIM के 4 विधायक आरजेडी में हुए शामिल
(इनपुट-रजनीश कुमार)