Vande Bharat Express: पिछले दिनों रेल मंत्री ने ऐलान किया था कि वंदे मेट्रो,वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भारत में यात्रियों के लिए एक अच्छा अनुभव पेश करने में कामयाब होंगी. वंदे भारत और अमृत भारत तो चल ही रही हैं. अब वंदे मेट्रो और वंदे भारत स्लीपर पर पटरियों पर आने को बेताब हैं.
Trending Photos
15 सितंबर को पीएम मोदी देश भर में 10 नए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इनमें से 2 वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड के टाटानगर से रवाना होंगी तो अन्य कई बिहार और झारखंड से होकर गुजरेंगी. इस बीच वंदे भारत को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. इस ट्रेन से अब तक 3.17 करोड़ लोग यात्रा कर चुके हैं. यह संख्या आस्ट्रेलिया की आबादी से भी कही ज्यादा है. पिछले महीने यानी अगस्त की 20 तारीख तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 35,428 फेरे लगाकर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा चुकी है. और हां, सबसे जरूरी बात यह है कि फरवरी 2019 में शुरू हुए वंदे भारत एक्सप्रेस ने वित्त वर्ष 2023-24 में धरती के 310 चक्कर लगाने जितनी यात्रा की थी.
READ ALSO: अब त्योहारों पर घर जाने की टेंशन छोड़ो, बिहार को 4 स्पेशल ट्रेनों का तोहफा
वंदे भारत ट्रेनों का नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है और नई ट्रेनों को भी जोड़ा जा रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस 'मेक इन इंडिया' के तहत विकसित की गई है और लाखों करोड़ों यात्रियों को किफायती कीमत पर लग्जरी सफर कराती है.
आपको बता दें कि पहली वंदे भारत एक्सप्रेस 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाया गया था. अभी वंदे भारत केवल एसी चेयरकार में ही चल रही है. अगले डेढ़ से 2 महीने में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी चलनी शुरू हो जाएगी.
पिछले दिनों रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव ने कहा था कि वंदे भारत स्लीपर, वंदे चेयर, वंदे मेट्रो और अमृत भारत आने वाले समय में देशवासियों को अच्छी सर्विस देंगी. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में बर्थ को सुरक्षित करने के लिए जंजीर को हटाकर नया मैकेनिज्म लाया गया है. शौचालय की सुविधा को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है. ड्राइवर की केबिन पर विशेष ध्यान दिया गया है.
READ ALSO: बिहारवासियों को नई सुविधा, अब वेब और मोबाइल पर मिलेगी ट्रैफिक मैनेजमेंट की जानकारी
तेज रफ्तार के साथ एडवांस सेफ्टी फीचर और विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ रेलवे ने यात्रा के लिए नए बेंचमार्क तय किए हैं.
Inputs: IANS