Sushil Modi Attacks on Nitish Kumar: तेजस्वी का नेतृत्व न जदयू स्वीकारेगी न बिहार, सीएम नीतीश पर बरसे सुशील मोदी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1563748

Sushil Modi Attacks on Nitish Kumar: तेजस्वी का नेतृत्व न जदयू स्वीकारेगी न बिहार, सीएम नीतीश पर बरसे सुशील मोदी

Sushil Modi Attacks on Nitish Kumar: सुशील मोदी ने कहा कि 'तेजस्वी यादव को देखते ही लोगों को वो बीता समय याद आ जाता है जब सड़कें जर्जर थीं और गांव अंधेरे में थे. शहरों को बमुश्किल 10 घंटे बिजली मिलती थी. 

Sushil Modi Attacks on Nitish Kumar: तेजस्वी का नेतृत्व न जदयू स्वीकारेगी न बिहार, सीएम नीतीश पर बरसे सुशील मोदी

पटनाः Sushil Modi Attacks on Nitish Kumar: जदयू में जारी उपेंद्र कुशवाहा और सीएम नीतीश की तनातनी के बीच अचानक से बुधवार को तेजस्वी यादव का नाम 2025 के अगले सीएम चेहरे के तौर पर सामने आया. वजह बना उपेंद्र कुशवाहा का एक बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में 2025 का चुनाव नहीं लड़ेंगे. अब उनके इस बयान के बाद, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बुधवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार ने भले ही तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है, लेकिन उन्हें न उनकी पार्टी स्वीकार करेगी और न बिहार की जनता लालू-राबड़ी के उस डरावने दौर में लौटना चाहेगी.'

अगला सीएम भाजपा से होगा
सुशील मोदी ने कहा कि 'तेजस्वी यादव को देखते ही लोगों को वो बीता समय याद आ जाता है जब सड़कें जर्जर थीं और गांव अंधेरे में थे. शहरों को बमुश्किल 10 घंटे बिजली मिलती थी. लोग उस दौर को नहीं भूले हैं, जब हत्या ,बलात्कर, फिरौती के लिए अपहरण और लूटपाट की घटनाएं आम थीं, लेकिन विकास ठप था. बाजार शाम को ही अपराधियों के डर से बंद हो जाया करते थे.' 'जनता ने लालू-राबड़ी परिवार और नीतीश कुमार को 15-15 साल देकर देख लिया. अब 2025  में या जब भी विधानसभा के चुनाव होंगे, जनता बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार को एक मौका अवश्य देगी. अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा.'

उपेंद्र कुशवाहा ने कही है ये बात
असल में बुधवार को, उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कर दिया कि वह जेडीयू के पांच रुपये वाले कार्यकर्ता बनकर भी रहने को तैयार है. समय दें बातचीत करें मैं तो तैयार हूं. 12:00 बजे रात में भी मुख्यमंत्री के दरबार में हाजिरी लगाने चला जाऊंगा. कुछ लोग हैं जो पार्टी को तोड़ने की कवायद में लगे हैं और हर कोई इस बात को जानता है कैमरा माइक बंद कर कर आप पार्टी कार्यालय में किसी से भी पूछेंगे पार्टी के चपरासी से भी पूछेंगे तो वह बता देगा कि कौन पार्टी को कमजोर कर रहा है. मैं हर तरह की कार्रवाई चाहने को तैयार हूं मैं तो यही कह रहा हूं कि किसी तरह पार्टी को बचा लीजिए मैं पार्टी को मजबूती की बात कर रहा हूं. जो डील हुई है, उस तरफ पार्टी अगर चलेगी तो पार्टी को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता है पार्टी टूट सकती है.

 

Trending news