samastipur road accident : समस्तीपुर में बस और ट्रक की टक्कर में 50 यात्री घायल, 10 की हालत गंभीर अस्पताल में चल रहा इलाज
Advertisement

samastipur road accident : समस्तीपुर में बस और ट्रक की टक्कर में 50 यात्री घायल, 10 की हालत गंभीर अस्पताल में चल रहा इलाज

समस्तीपुर में सोमवार सुबह बारातियों से भरी बस खगड़िया लौट रही थी. खगड़िया से पहले चांदचौर गांव के पास बस और ट्रक के बीच आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई. घटना के बाद हाईवे पर कोहराम मच गया.

samastipur road accident : समस्तीपुर में बस और ट्रक की टक्कर में 50 यात्री घायल, 10 की हालत गंभीर अस्पताल में चल रहा इलाज

समस्तीपुर : samastipur road accident : समस्तीपुर के चांदचौर गांव के पास सोमवार सुबह हाईवे पर बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बस सवार 50 यात्री घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में 10 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

क्या है पूरा मामला
समस्तीपुर में सोमवार सुबह बारातियों से भरी बस खगड़िया लौट रही थी. खगड़िया से पहले चांदचौर गांव के पास बस और ट्रक के बीच आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई. घटना के बाद हाईवे पर कोहराम मच गया. ग्रामीण आनन-फानन में लोगों की मदद के लिए जुट गए. बस में सवार लोगों को एक-एक कर बाहर निकालने का प्रयास किया गया. लोगों ने घायल लोगों को पास के दलसिंहसराय, उजियारपुर और मुसरीघरारी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई  है. 

घटना के बाद से लापता है एक यात्री 
बाराती में शामिल खगड़िया के रवि कुमार का कहना है कि बस के अंदर करीब 55 लोग थे. उन लोगों की टीम से एक व्यक्ति नहीं मिल रहा है. जबकि घटना के समय वो बस के अदंर सावर था. संभावना जताई जा रही है कि संभवत वह बस या ट्रक के नीचे दब गया है. पुलिस पीड़ित के बताने में लापता यात्री की जांच में जुट गई है.

घटना पर क्या कहते हैं सूक्ष्मदर्शी
घटना पर मौजूद सूक्ष्मदर्शी ने बताया कि बस और ट्रक आमने सामने से आ रहे थे. एक दूसरे को टक्कर से बचाने में दोनों ही गाड़ी सड़क पर पलट गई. टक्कर के बाद बस और ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है. महज संयोग कहें कि इतने बड़े हादसे में अब तक किसी की जान जाने की सूचना नहीं है. घायलों में सभी खगड़िया जिला के रहने वाले बताए गए हैं. फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़िए-  Ramcharit Manas Vivad: रामचरित मानस पर विवाद जारी, शिक्षा मंत्री के लिए ये क्या बोल गए सीएम नीतीश के करीबी महेश्वर सिंह

Trending news