Road Accident: नालंदा सड़क दुर्घटना में एक लड़की की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1966613

Road Accident: नालंदा सड़क दुर्घटना में एक लड़की की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

Bihar News : टक्कर लगते ही बाइक चालक समेत दोनों लड़कियां सड़क पर गिर गई. इमें एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक मामा और मृतका की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई.

Road Accident: नालंदा सड़क दुर्घटना में एक लड़की की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

नालंदा : नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल, शनिवार को एक ट्रक ने उनके पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे एक बहन की मौत हो गई और दूसरी बहन और बाइक चालक मामा गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के समय मामा डब्लू महतो छठ पूजा के लिए अपनी भांजी सुहानी को पटना से नानी के घर ले जा रहे थे. तभी एक ट्रक ने बाइक की पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक चालक समेत दोनों लड़कियां सड़क पर गिर गई. इमें एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक मामा और मृतका की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई.  इस हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है और परिजनों को सूचित किया गया है.

इस दुखद घटना से सारे क्षेत्र में शोक की गहरी लहर है और स्थानीय लोग इस दुखभरे समय में परिवार के सदस्यों के साथ हैं. यह घटना एक बार फिर से सड़क सुरक्षा की महत्वपूर्णता को उजागर करती है और लोगों को सड़क पर सावधान रहने के लिए प्रेरित करती है.

ये भी पढ़िए- IND vs AUS Dream11 Prediction: फाइनल मैच में विराट और शमी से लेकर ये खिलाड़ी निकलेंगे तुरुप का इक्का, ड्रीम 11 में इन खिलाड़ियों से तैयार करें अपनी टीम

 

Trending news