Rashifal 31 December 2022: आज साल का आखिरी दिन, जानिए क्या कह रही आपकी राशियां
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1508301

Rashifal 31 December 2022: आज साल का आखिरी दिन, जानिए क्या कह रही आपकी राशियां

 Rashifal 31 December 2022: वृषभ-सम्पत्ति को लेकर विवाद या कानूनी दांवपेंच का सामना करना पड़ सकता है.  जीवन-चर्या काफी व्यस्ततम रहेगी. यात्राओं का जोर रहेगा. खर्च की अधिकता रहेगी. विरोधी प्रबल रहेंगे. नौकरी, व्यवसाय या स्थान परिवर्तन की संभावना है. 

Rashifal 31 December 2022: आज साल का आखिरी दिन, जानिए क्या कह रही आपकी राशियां

पटनाः Rashifal 31 December 2022: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. हिंदू धर्म में हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित है. ऐसे में शनिवार का दिन भी बड़ा खास होता है. चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

मेष-आपके जीवन में प्रेम व रोमांस की बरसात होगी. यदि आप अभिभावक है, तो बच्चों की समस्याओं का समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे. आप अपनी इच्छा के विपरीत काम करने के लिए मजबूर होंगे, लेकिन इसके अलावा आपके पास कोई रास्ता भी नहीं होगा. 
क्या करें- आत्ममनोबल को मजबूत बनाएं व पूरे आत्मविश्वास से काम करें. 
क्या नहीं करें- किसी भी नकारात्मक चीजों को बार-बार याद नहीं करें. 
उपाय- प्रातःकालीन उगते सूर्य का दर्शन करें.

वृषभ-सम्पत्ति को लेकर विवाद या कानूनी दांवपेंच का सामना करना पड़ सकता है.  जीवन-चर्या काफी व्यस्ततम रहेगी. यात्राओं का जोर रहेगा. खर्च की अधिकता रहेगी. विरोधी प्रबल रहेंगे. नौकरी, व्यवसाय या स्थान परिवर्तन की संभावना है. 
क्या करें- हमेशा अपने काम से काम रखें.
क्या नहीं करें- व्यर्थ में समय बर्बाद नहीं करें. 
उपाय- सूर्य को मजबूत करने के लिए ‘आदित्यहृदय स्तोत्र’ का पाठ करें.

मिथुन-अपनी रूचि के अनुसार निजी हितों से संबंधित कामों, शोध तथा अध्ययन जैसे कार्यों को कर सकते है. समय सानंद व्यतीत होगा. आप कोई नया कार्य शुरू कर सकते है. जीवन में आनंद की अनुभूमि करेंगे. 
क्या करें- महत्वपूर्ण काम पर जाने से पूर्व किसी वरिष्ठ सदस्य या जानकार व्यक्ति से बातचीत सलाह लेकर जाएं.
क्या नहीं करें- कभी भी ब्राम्हण, संत या वरिष्ठजनों का अपमान नहीं करें.
उपाय- गरीब व जरूरतमंद ब्राम्हण की आवश्यक मदद करें.

कर्क-अनावश्यक वाद-विवाद में उलझे रहेंगे. जोखिम भरे निवेश करने से बचे. इस दौरान आप भविष्य की योजना बना सकते है. आप चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो जाएंगे. आप खुद को पहले से कहीं ज्यादा मुक्त महसूस करेंगे और अपनी पसंद का काम करेंगे. 
क्या करें- प्रातःकाल जल्दी उठे व जल्दी सोएं.
क्या नहीं करें- घर में कार्यस्थल के आसपास गंदगी नहीं करें.
उपाय- धार्मिक पुस्तक किसी प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिर में दान करें.

सिंह- आत्माभिव्यक्ति का सुख मिलेगा. इसके अलावा प्रोन्नति मिलने, नया व्यवसाय शुरू करने तथा अच्छी नौकरी मिलने के भी योग है. प्रेम, रोमांस तथा निजी और रचनात्मक मोर्चे पर यह समय गतिविधियों से भरपूर रहेगा. 
क्या करें- नकारात्मक सोच मन में आएं तो जीवन के हर पहलू पर विचार अवयश् करें.
क्या नहीं करें- मोबाईल का प्रयोग ज्यादा नहीं करें.
उपाय- लाल अनार किसी कुंवारी कन्या को खिलाए.

कन्या-आप जो चीज हासिल करना चाहते है, उसे पाने के लिए आप पूरी शिद्धत से प्रयास करेंगे तथा सफलता हासिल करेंगे. आप व्यवसाय करने की विशेषता और हुनर हासिल करेंगे. आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आ सकती है. 
क्या करें- भोजन में पोष्टिक आहार ले.
क्या नहीं करें-किसी दूसरे को नीचा नहीं दिखाएं. 
उपाय- पुस्तकों का दान करें व छोटे बच्चों को पेन या पेंसिल भेंट करें.

तुला-कोई भावनात्मक रूप से ठेस भी पहुंचा सकता है. आपसी सौहार्द बढ़ाने और भेंट-मुलाकातों का दौर जारी रहेगा. आपको जोखिम भरी रोमांचक गतिविधियां आकर्षित करेंगी. लेकिन आपको अनुशासित और आत्म-नियंत्रित रहने की जरूरत होगी. 
क्या करें-मानसिक शांति हेतु किसी एकांत स्थान या मंदिर आदि सुकून वाली जगह पर जाए.
क्या नहीं करें- सहकर्मियों की चिकनी चुपड़ी बातों में ना आएं.
उपाय-अपने घर के मंदिर में पांच बत्ती वाली जोत जलाएं.

वृश्चिक-आपको आज संगीत, साहित्य और कला भी आपको आकर्षित करेंगे. आपको जीवन में आगे बढ़ने के सुअवसर प्राप्त होंगे. आपको नए-नए अनुभव भी प्राप्त होंगे. बाहरी यात्राएं लाभदायक रहेगी. 
क्या करें- सकारात्मक सोच रखें.
क्या नहीं करें- बिना सोचे समझे ज्यादा ना बोले.
उपाय-श्री हनुमान चालीसा का पाठ 21 बार करें.

धनु- नए लोगों से मुलाकाते होगी. राजनैतिक वर्चस्व बढ़ेगा व राजनीतिज्ञों से मुलाकाते होगी. और ये मुलाकाते सार्थक होगी. मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है. 
कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी.
क्या करें- संयमित विचार व सोच रखें.
क्या नहीं करें-  सामाजिक कार्यों में रूचि लें. 
उपाय- अनार के वृक्ष के पास बैठकर श्रीसुक्त का पाठ करें.

मकर-आपका जनसम्पर्क बढ़ेगा. नए लोगों से सम्पर्क होगा व बाहरी यात्राएं सफल होगी. आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा. संगीत, लेखन, कविता तथा अन्य रचनात्मक कार्यो से संतुष्टि और लाभ हासिल करेंगे. 
क्या करें- हंसते मुस्कुराते रहे, ज्यादा चिंता चिता समान है. 
क्या नहीं करें- जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपनों से दूर ना हों.
उपाय-1 रू. का सिक्का अपने पर्स में अवश्य रखें.

कुंभ- खुद पर नियंत्रण रखने से लाभ प्राप्त कर सकेंगे, विनम्रता और सौम्यता से लाभ प्राप्ति की संभावना प्रबल है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर बनेगी. बच्चों के लिए समय निकालेंगे. किसी रिश्तेदार का अचानक आगमन खुशियां देगा.
क्या करें-ज्यादा से ज्यादा सच का प्रयोग करें.
क्या नहीं करें- दूसरों को कमतर नहीं समझे व ना ही दूसरों को धोखा दे.
उपाय-लव बर्ड्स की फोटो अपने शयन कक्ष में लगवाएं.

मीन-कारोबार की स्थिति बेहतर होगी. नौकरी में आप लम्बित पड़े कार्यों व फाईलों का निपटारा करेंगे. किसी नई योजना की शुरूआत आप कर सकते है, इस समय किया गया निवेश आपके लिए लाभप्रद रहेगा.

 

Trending news