Trending Photos
वैशाली:Bihar News: वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में राज डेयरी के दूध प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव होने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 40 से 50 लोगों की हालत खराब है. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां कई लोगों की स्थिति काफी गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया. आपातकालीन स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से मेडिकल टीम बुलाई गई. इस टीम में 6 से 8 डॉक्टर शामिल हैं.
मौके की जानकारी मिलते ही अग्निशमन की टीम ने राज डेयरी प्लांट में पहुंचकर पानी का छिड़काव किया. वही स्थिति को देखते हुए पटना से विशेष मदद मंगाई गई. जिसके बाद मौके पर पटना की अग्निशामक क्वारिटी टीम दल बल के साथ वैशाली पहुंचे. वहीं पदाधिकारी ने बताया कि पाइप में लीकेज होने की वजह से अमोनिया गैस लीक हुई थी. जिसके चलते कुछ मजदूर बेहोश हो गए थे. इसकी सूचना हम लोगों को जब मिली तब सभी घटनास्थल पहुंचे और मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिए हैं.
राज डेयरी की टेक्निकल टीम ने प्लांट में अमोनिया गैस लीक हो रहे जगह का मरम्मत किया. वहीं स्थिति अब समान बताया जा रही है. प्लांट के इर्द-गिर्द भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है ताकि वहां पर कोई अन्य लोग नहीं आ जा सके. क्योंकि अमोनिया गैस जहरीली गैस की श्रेणी में आता है और इसकी चपेट में आने से अन्य लोग बीमार हो सकते हैं. वहीं इस हादसे में कुछ ऐसे भी लोग बीमार पड़े हैं जो उस रास्ते से गुजर रहे थे तो कुछ लोग चार से 5 किलोमीटर दूर अपने घर पर बैठे थे उन लोगों को भी अमोनिया गैस के हवा में खुलने की वजह से सांस लेने में तकलीफ और आंख में जलन की समस्याएं आई है.
इनपुट- रवि मिश्रा