Trending Photos
पटना: PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे है. इस अवसर पर पूरे देश से उन्हें बधाइयां मिल रही है. पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के दिन पर नामीबिया से आए आठ चीतों की अगवानी की. उसके बाद उन्होंने चीतों को कूनो नैशनल पार्क में छोड़ दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कैमरा लेकर चीतों की तस्वीरें भी उतारी. पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए देश भर में कई आयोजन किए जा रहे हैं. आम से लेकर सभी लोग पीएम को शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं BJP ने पूरे देश में 17 सितंबर के 2 अक्टूबर के बीच 'सेवा पखवाड़ा' मनाने का प्लान किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीतों की अगवानी के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से पहुंचे. जहां उन्होंने कूनो नेशनल पार्क में लिवर घुमाकर नामीबिया से आए आठ चीतों को छोड़ दिया. फिर कैमरा लेकर चीतों की तस्वीरें उतारने लगे. आठों चीते अभी क्वारंटीन सेंटर में रहेंगे और उनके खाने के लिए चीतलों का विशेष इंतजाम किया गया है. पीएम मोदी को किन खास लोगों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं उस पर एक नजर डालते हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि आप के द्वारा अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान, आप के नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे. मेरी शुभेच्छा है कि ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाए.'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आप के द्वारा अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान, आप के नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे। मेरी शुभेच्छा है कि ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाए।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2022
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. सीएम नीतीश ने पीएम की स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।@narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 17, 2022
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. राहुल ने बेहद संक्षिप्त ट्वीट में लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी को हैप्पी बर्थडे'
Wishing PM Narendra Modi a happy birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2022
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूँ.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 17, 2022
देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट्स करके बधाई दी.
देश के सर्वप्रिय नेता व हम सभी के प्रेरणास्त्रोत प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देता हूँ और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।
मोदी जी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है।— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2022
ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेहद पसंद है ये खाना, खुद किया था खुलासा