Skin Care Tips: गर्मियों में अक्सर लड़कियों को सनबर्न, टैनिंग और पिंपल्स जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप कुछ टिप्स को फॉलो कर ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पा सकतें हैं.
Skin Care Tips: मई का महीना चल रहा है. ऐसे में चिलचिलाती धूप और तेज आंधी से हर कोई परेशान है. इस मौसम में लोगों को अपने चेहरे और सेहत की बहुत ज्यादा टेंशन होती है.
गर्मी के मौसम में गर्ल्स को समझ नहीं आता कि कैसा फैशन और मेकअप फॉलों करें. ऐसे में आज हम आपकी परेशानी कम करने वाले है.
दरअसल, इस मौसम में अच्छा रहेगा की आप जितना कम हो सके उतना कम मेकअप करें. इससे आपको गर्मी भी कम लगेगी.
अपनी स्किल को हाइड्रेटेड रखने के लिए सीरम या फिर सनस्क्रीन का प्रयोग करें. ऐसा करने से आप चिलचिलाती धूप से बच सकते है.
ध्यान रहें कि गर्मी के मौसम में आपका चेहरा हर वक्त हाइड्रेटेड रहे. इसी के साथ इस वक्त ज्यादा प्रोडक्ट्स या फिर हैवी मेकअप का प्रयोग करने से बचे. क्योंकि गर्मी में पसीना बहुत ज्यादा आता है.
शाम को घर लौटने के बाद आप खीरे को पीसकर उसमें दही मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. इस घरेलू नुस्खे से आपके चेहरे को काफी ठंडक मिलेगी.
(Disclaimer: यहां पर दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, जी न्यूज इनकी पूर्णतया सत्यता की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़