हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मित्रता दिवस (Friendship Day 2023) के तौर पर मनाया जाता है. इस साल ये 6 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा.
Friendship Day 2023: दोस्त के बिना जिंदगी की कल्पना करना काफी मुश्किल है. दोस्त ही है जिसे हम खुशी और गम में साथ खड़ा देखना चाहते है. ऐसे दोस्तों के लिए कोई खास दिन नहीं होता है. हालांकि हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मित्रता दिवस (Friendship Day 2023) के तौर पर मनाया जाता है. इस साल ये 6 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा.
बचपन में दोस्त साथ में ही रहते थे तो हम फ्रेंडशिप डे पर हमेशा उसे बेंड बांधते थे. लेकिन वक्त के साथ-साथ कई दोस्त जिंदगी में सफलता पाने के लिए कहीं दूर चले गए है. जिनके साथ बिताए पल आज भी बेहद याद आते है.
तो इस साल फ्रेंडशिप डे के मौके पर उन्हें खास फील करवाने के लिए आप उन्हें कोई खास तोहफा या पसंदीदा चीज ऑनलाइन भेज सकते है. आपकी मदद के लिए हमने भी इस लेख में आपको कुछ सुझाव दिए है जिन्हें आप गिफ्त में दे सकते है और फ्रेंडशिप डे की बधाई दे सकते हैं.
फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को चांदी का ब्रेसलेट गिफ्त में ऑनलाइन भेज सकते हैं. चांदी को उपहार के तौर पर देने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती है और अपनी आशीर्वाद, गिफ्ट लेने और देने वाले दोनों पर बनाए रखती है.
पेंडेट लड़के और लड़कियों दोनों को ही पसंद होते है. अगर आप अपने खास दोस्त को खास अहसास कराना चाहते है तो उन्हें गिफ्ट में ऑनलाइन फ्रेंडशिप पेंडेंट भेज सकते है.
फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को मैमोरी बुक तैयार करके भेज सकते हैं. मैमोरी बुक में आप उनकी बचपन की फोटो और अपने साथ की पुरानी यादों की फोटो लगा सकते है. मैमोरी बुक को देखकर वो काफी खुश हो जाएगा या जाएगी.
फ्रेंडशिप डे पर आप स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते है. बाजार में अभी हर रेंज के स्मार्ट वॉच उपलब्ध हैं. आप अपने बजट के अनुसार इन्हें खरीदकर दोस्त को भेज सकते हैं.
फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को गिफ्ट में आप पर्सनलाइज्ड कुशन भी भेज सकते हैं, जिस पर आप अपने साथ की फोटोज बनवाएं. इसके अलावा आप अपने दोस्त की फेवरेट फोटो भी कुशन पर प्रिंट करवा सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़