समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने बिहार की आबादी को देखते हुए 18380 नये केंद्र खोलने का मांग की. इसके साथ ही बिहार सरकार ने केंद्र में पोषाहार की राशि बढ़ाने, 10 नए जिलों में वन स्टॉप सेंटर का भवन निर्माण और संचालन सहित और भी कई मांग को केंद्र सरकार की मंत्री के समक्ष रखा.
केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार की मांग को गंभीरता से लेते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. केंद्रीय मंत्री ने अविलंब बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ जल्द ही दिल्ली में एक बैठक करने की बात कही.
इस बैठक में निदेशक ICDS श्री कौशल किशोर, ओएसडी बीरेन्द्र कुमार, आप्त सचिव गिरधारी लाल और उत्कर्ष किशोर मौजूद रहें.
बता दें कि बिहार में नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने को लेकर काफी समय से मांग की जा रही है. पोषाहार की राशि बढ़ाने को भी लेकर लगातार मांग की जाती रही है. ऐसे में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की बैठक में भी इस मांग को उठाया गया है.
वहीं बिहार सरकार की मांगों को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दिल्ली में बैठक करने की बात कही है और हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़