Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2572265
photoDetails0hindi

Bihar Weather: बिहार में ठंड से कांप जाएगी रूह! इस दिन हो सकती है बारिश, येलो अलर्ट जारी

Bihar Weather Today's Update: पटना: साल का अंतिम महीना दिसंबर खत्म होने को है, लेकिन अभी तक बिहार में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है. पूर्व के तुलना में राज्य का न्यूनतम तापमान ज्यादा दर्ज किया गया है. पटना स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, 25 दिसंबर, दिन बुधवार से राज्य के तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 27 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

 

कई जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट

1/5
कई जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में मंगलवार और बुधवार को घना कोहरा छाने की संभावना है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 

राज्य के 26 शहरों के तापमान में गिरावट

2/5
राज्य के 26 शहरों के तापमान में गिरावट

बीते दिन सोमवार को पटना समेत राज्य के 26 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिसंबर का आखिरी हफ्ता चल रहा है, लेकिन बिहार में ठंड अभी तक पूरी तरह से नहीं जमी है. 

राज्य में नहीं आई कड़ाके की ठंड

3/5
राज्य में नहीं आई कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग का कहना है कि उम्मीद थी कि दिसंबर के अंत तक राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. इसके विपरीत तापमान में और बढ़ोतरी होने वाली है.

तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना

4/5
तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो बुधवार, 25 दिसंबर से राज्य के तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, 27 दिसंबर को मौसम में बदलाव होने की संभावना है. 

पश्चिमी विक्षोभ

5/5
पश्चिमी विक्षोभ

पश्चिमी हिमालय और आसपास के मैदानी इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. इसका असर बिहार के तापमान और मौसम पर भी देखने को मिलेगा. इससे कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से राज्य के न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और इसी से ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी भी होने की संभावना है. (इनपुट - शिवम कुमार)