Nitish Kumar: I.N.D.I.A में पदों को लेकर शुरू हुई चर्चा, जानें किसे मिलेगा कौनसा पद, संजय झा ने कहीं ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2058135

Nitish Kumar: I.N.D.I.A में पदों को लेकर शुरू हुई चर्चा, जानें किसे मिलेगा कौनसा पद, संजय झा ने कहीं ये बड़ी बात

Opposition I.N.D.I.A Alliance: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया.

Nitish Kumar: I.N.D.I.A में पदों को लेकर शुरू हुई चर्चा, जानें किसे मिलेगा कौनसा पद, संजय झा ने कहीं ये बड़ी बात

Opposition I.N.D.I.A Alliance: बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता संजय झा ने शनिवार को हुई विपक्षी दलों की I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल होने की बात की है. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि अभी तक नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. उन्होंने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने बैठक में कहा है कि कांग्रेस को ही इस पद के लिए चयन किया जाए. संजय झा ने कहा कि बैठक में बहुत सारी बातें हुई हैं.

नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का लाया गया प्रस्ताव
I.N.D.I.A गठबंधन की आज यानी शनिवार को वर्चुअल बैठक हुई. मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया. एक न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है. साथ ही इस बारे में यह भी बताया गया है कि नीतीश कुमार ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी से ही इस पद की जिम्मेदारी देनी चाहिए. जेडीयू की तरफ से बैठक में ललन सिंह और संजय झा भी शामिल थे. संजय झा ने बैठक से निकलकर नीतीश कुमार के बयानों की जानकारी दी.

कांग्रेस की रविवार को शुरू हो रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल यानी रविवार 14 जनवरी से शुरू हो रही है. इस यात्रा से पहले विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन की आज यानी शनिवार को खास बैठक होने वाली है. लोग कयास लगा रहे हैं कि इस बैठक में सीटों का वितरण होगा और इसके अलावा भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल सदस्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए-  Top Up loan : होम लोन पर ऐसे लें टॉपअप लोन, किसी भी गारंटी नहीं है जरूरत

 

Trending news