एनटीए 150 मिनट का आईसीएआर एआईईईए 2022 अंडरग्रेजुएट परीक्षा लेगा. जबकि आईसीएआर एआईईईए 2022 पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा के लिए समय सीमा 120 मिनट होगी. एनटीए के अनुसार अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट आईसीएआर एआईईईए 2022 टेस्ट के हिंदी और अंग्रेजी में होगा.
Trending Photos
पटनाः ICAR AIEEA Application Form 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (आईसीएआर) के ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन इन एग्रीकल्चर (एआईईईए) 2022 के लिए आवेदन फार्म जारी कर दिए हैं. बता दें कि अभ्यर्थी एंट्रेंस टेस्ट देशभर की 75 कृषि विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेते है.
आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी
बता दें कि जो छात्रा अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वह आईसीएआर के एआईईईए पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022 भरकर आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जमा कर सकते हैं. आईसीएआर एआईईईए 2022 के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 19 अगस्त है.
परीक्षा के लिए समय सीमा होगी 120 मिनट
एनटीए 150 मिनट का आईसीएआर एआईईईए 2022 अंडरग्रेजुएट परीक्षा लेगा. जबकि आईसीएआर एआईईईए 2022 पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा के लिए समय सीमा 120 मिनट होगी. एनटीए के अनुसार अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट आईसीएआर एआईईईए 2022 टेस्ट के हिंदी और अंग्रेजी में होगा.
अभ्यर्थी कैसे करें अप्लाई
बता दें कि अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जाएं. होमपेज पर ‘रजिस्ट्रेशन फॉर ICAR AIEEA 2022’ लिंक पर क्लिक करें. अब न्यू रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें. मांगी गई जानकारियां भर कर स्वयं का रजिस्ट्रेशन करें. ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने पर आपको एक ‘एप्लीकेशन नंबर’भी मिलेगा. अब सिस्टम से मिले एप्लीकेशन नंबर की मदद से AIEEA एप्लीकेशन फॉर्म भरें. अपनी फोटोग्राफ और सिग्नेचर सहित सभी स्कैन किए गए दस्तावेजों को अपलोड करें. अब ऑनलाइन मोड में ही एप्लीकेशन फीस जमा करें.
ये भी पढ़िए- सावन में आम्रपाली दुबे का मन हो रहा बावला, वीडियो ने इंस्टाग्राम पर मचाया हंगामा