मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य का मौसम शुष्क बना हुआ है. जिसके कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
Trending Photos
Bihar Weather Update: राजधानी पटना समेत राज्य में पछुआ हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण राज्य के 14 जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, राजधानी पटना के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा गया में मौसम सबसे ठंडा रहा है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य का मौसम शुष्क बना हुआ है. जिसके कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
राज्य में बढ़ रही ठंड
गया के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. यहां पर 14.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में दो दिनों में तापमान में लगभग 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. जिसके कारण राज्य में ठंड की बढ़ोतरी होने के भी आसार हैं. लगातार तापमान में गिरावट के कारण ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय धुंध देखने को मिल रही है. इसके अलावा शाम होते ही धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगती है.
2 से 3 डिग्री होगी तापमान में गिरावट
रात होने तक ओस गिरने लगती है. वहीं, धुंध भी कुछ समय में ज्यादा बढ़ जाएगी. राज्य के 14 जिलों के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. जिसमें गया, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, शेखपुरा, बेगूसराय, जमुई, खगड़िया, नवादा, फारबिसगंज, कटिहार शामिल है. इसके अलावा अधिकतम तापमान फिलहाल सामान्य बना हुआ है. वहीं, राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. पूर्णिया में न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. औरंगाबाद में 15.6 डिग्री सेल्सियस, नवादा में 16.5 डिग्री सेल्सियस, जमुई 16.2 डिग्री सेल्सियस, शेखपुरा में 18.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.