मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में पुरवा हवाओं की जगह पछुआ हवाएं चल रही हैं. पछुआ हवाओं के कारण राज्य का मौसम अगले एक सप्ताह तक शुष्क रहने वाला है.
Trending Photos
Bihar Weather Update: राज्य में धीरे धीरे ठंड बढ़ने लगी है. लोगों को रात तक ठंड का एहसास हो रहा है. राज्य में लगातार तापमान में गिरावट आ रही है. जिसके कारण राज्य में जल्द ही स्वेटर वाली ठंड शुरू हो जाएगी. हवा के रुख में बदलाव हो रहा है. राज्य में फिलहाल पछुआ हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण मौसम शुष्क बना हुआ है. शुष्क मौसम के कारण तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान में हो सकती है गिरावट
राजधानी पटना समेत राज्य में इस सप्ताह ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. इस सप्ताह राज्य के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में पुरवा हवाओं की जगह पछुआ हवाएं चल रही हैं. पछुआ हवाओं के कारण राज्य का मौसम अगले एक सप्ताह तक शुष्क रहने वाला है. इस दौरान पछुआ हवाओं की रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर है.
गया में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान
वहीं, मंगलवार के दिन राज्य में गया का न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है. यहां पर 15.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा खगड़िया में सबसे अधिक 32.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, राजधानी पटना के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यहां पर 18.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भागलपुर में 19.6, पूर्णिया में 18.6, कटिहार में 19.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
जल्द शुरू होगी स्वेटर वाली ठंड
मंगलवार के दिन राज्य के 11 जिलों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. जिसमें बेगूसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, सहरसा, कटिहार सीतामढ़ी शामिल हैं. इसके अलावा कुछ इलाकों के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसमे राजधानी पटना समेत आसपास के हिस्से शामिल हैं. वहीं, मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार जल्द ही राज्य में स्वेटर वाली ठंड शुरू हो जाएगी. इसके अलावा शाम और सुबह के समय राज्य में ठंड महसूस की जा सकती है.