Makar Sankranti Vivah Muhurt 2023: मकर संक्रांति के साथ खरमास खत्म तो होंगी शादियां, जनवरी में ये हैं खास मुहूर्त
Advertisement

Makar Sankranti Vivah Muhurt 2023: मकर संक्रांति के साथ खरमास खत्म तो होंगी शादियां, जनवरी में ये हैं खास मुहूर्त

Makar Sankranti Vibah Muhurt 2023: ग्रहों के राजा सूर्यदेव 16 दिसंबर 2022 को धनु राशि में प्रवेश कर गए थे. उनके धनु राशि में जाते ही खरमास लग गया था. मांगलिक कार्यों के लिहाज से खरमास को अशुभ माना जाता है. इसलिए इस दौरान मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. इसमें शादी-विवाह, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश या गृह निर्माण जैसे शुभ कार्यों से बचने की सलाह दी जाती है. 

 

Makar Sankranti Vivah Muhurt 2023: मकर संक्रांति के साथ खरमास खत्म तो होंगी शादियां, जनवरी में ये हैं खास मुहूर्त

पटनाः Makar Sankranti Vibah Muhurt 2023: मकर संक्रांति के आगमन के साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा. इसके बाद धूम-धड़ाके की शुरुआत हो जाएगी. असल में खरमास खत्म होते ही जनवरी में ताबड़तोड़ शादियां होंगी और विवाह मुहूर्त रहेंगे. इससे बीते एक-डेढ़ महीने से रुकी हुई शादियां होने लगेंगी. 15 जनवरी 2023 को जैसे ही सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे और उत्तरायण हो जाएंगे, उसके बाद दूल्हों के सिर वरमाला और दूल्हनों के हाथों में मेंहदी रची जाने लगेगी. जनवरी 2023 में ही खरमास समाप्त होते ही शादियों के मुहूर्त वाले 8 दिन हैं. 31 जनवरी तक शादियां होंगी. 

14 दिसंबर से लगा था खरमास
असल में, ग्रहों के राजा सूर्यदेव 16 दिसंबर 2022 को धनु राशि में प्रवेश कर गए थे. उनके धनु राशि में जाते ही खरमास लग गया था. मांगलिक कार्यों के लिहाज से खरमास को अशुभ माना जाता है. इसलिए इस दौरान मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. इसमें शादी-विवाह, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश या गृह निर्माण जैसे शुभ कार्यों से बचने की सलाह दी जाती है. ज्योतिषियों का कहना है कि 14 जनवरी-15 जनवरी 2023 को जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी. खरमास के बाद 17 जनवरी 2023 से 14 मार्च 2023 तक विवाह के कुल 28 शुभ मुहूर्त रहेंगे. इसके बाद जब 15 मार्च 2023 को सूर्य मीन राशि में चले जाएंगे तो फिर से खरमास लग जाएगा. इस बार गुरु और शुक्र भी उदित हैं, इसलिए विवाह के लिए अधिक और अच्छे मुहूर्त हैं. जनवरी में ही शादी के लिए 8 दिनों के मुहूर्त मिल रहे हैं. इनकी शुरुआत 17 जनवरी से हो रही है. 

जनवरी में ये हैं शादी के मुहूर्त
17 जनवरी (मंगलवार)
18 जनवरी (बुधवार)
19 जनवरी (गुरुवार)
25 जनवरी (बुधवार)
26 जनवरी (गुरुवार)
27 जनवरी (शुक्रवार)
30 जनवरी (सोमवार)
31 जनवरी (मंगलवार)

ये भी पढ़ें- Hockey World Cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप में भारत का विजयी आगाज, स्पेन को 2-0 से हराया

Trending news