लग्जरी गाड़ियों से भारी मात्रा में शराब जब्त, हरियाणा के माफिया बिहार में ला रहे थे शराब
Advertisement

लग्जरी गाड़ियों से भारी मात्रा में शराब जब्त, हरियाणा के माफिया बिहार में ला रहे थे शराब

डीआईयू को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 लग्जरी कार हरियाणा से शराब आ रही है, जो मुजफ्फरपुर के रास्ते शिवहर और दरभंगा जाएगी. सूचना के बाद डीआईयू टीम और सदर थाने की टीम ने जवानों के साथ घेराबंदी की.

लग्जरी गाड़ियों से भारी मात्रा में शराब जब्त, हरियाणा के माफिया बिहार में ला रहे थे शराब

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले में डीआईयू और सदर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 325 लीटर विदेशी शराब लदी दो लग्जरी कारों को जब्त किया है. साथ ही मौके से 7 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें हरियाणा के 2 शराब माफिया शामिल है, जो बड़े शराब माफिया बताएं जा रहे हैं.

बिहार में हरियाणा के शराब माफिया गिरफ्तार
दरअसल, डीआईयू को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 लग्जरी कार हरियाणा से शराब आ रही है, जो मुजफ्फरपुर के रास्ते शिवहर और दरभंगा जाएगी. सूचना के बाद डीआईयू टीम और सदर थाने की टीम ने जवानों के साथ घेराबंदी की. पुलिस को देख धंधेबाजों ने तेजी से गाड़ी को भगाई लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर एक कार को पकड़ लिया. वहीं उस पर बैठे धंधेबाजों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने दरभंगा और शिवहर इलाके में छापेमारी कर दूसरी कार भी पकड़ ली.

घटना पर क्या कहते है डीएसपी
डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की और अंतरराज्यीय गिरोह के 7 शराब कारोबारी को धर दबोचा है. जब्त शराब हरियाणा निर्मित है, पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इनपुट-  मणितोष कुमार

ये भी पढ़िए-  BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Live: जानें कब आएगा बिहार बोर्ड रिजल्ट, यहां पर करें चेक

Trending news