Budget 2023: तेजस्वी के बाद ललन सिंह ने भी दी प्रतिक्रिया, बजट को कहा सपनों का सौदागर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1554036

Budget 2023: तेजस्वी के बाद ललन सिंह ने भी दी प्रतिक्रिया, बजट को कहा सपनों का सौदागर

Union Budget 2023: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि 'बिहार को बजट से कोई उम्मीद नहीं है. केंद्र ने बिहार और बिहार के लोगों को ठग लिया है. सरकार ने कई वादों को पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पहले के बजट और अब के बजट में बहुत अंतर हो गया है.

Budget 2023: तेजस्वी के बाद ललन सिंह ने भी दी प्रतिक्रिया, बजट को कहा सपनों का सौदागर

पटनाः Union Budget 2023: केंद्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट पेश कर दिया. इस बजट में मध्यवर्ग के लिए कर राहत जैसी बातें मौजूद होने के बाद इसे एक्सपर्ट द्वारा राहत वाला बजट बताया जा रहा है. लेकिन, बिहार सरकार खासतौर पर राजद और जदयू को ये बजट पसंद नहीं आया, ऐसा लग रहा है. तेजस्वी यादव की निलबटे सन्नाटे वाली प्रतिक्रिया के बाद अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यझ ललन सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. ललन सिंह ने इस बजट को सपनों का सौदागर बताया है. 

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बुधवार को कहा कि ये 'सपनों का सौदागर' जैसा है, जब आप सपने के बाद जागते हैं तो कुछ भी सच नहीं होता है. इसके इसके अलावा महंगाई और बेरोजगारी को कैसे नियंत्रित किया जाए? इस बारे में भी इस बजट में कुछ भी नहीं है.'

तेजस्वी ने कही ये बात
बता दें कि इससे पहले, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि 'बिहार को बजट से कोई उम्मीद नहीं है. केंद्र ने बिहार और बिहार के लोगों को ठग लिया है. सरकार ने कई वादों को पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पहले के बजट और अब के बजट में बहुत अंतर हो गया है. पहले रेल बजट अलग होता था, लोग बहुत ही इच्छा से इसे देखते थे और आम बजट भी अलग होता था. कहा कि बजट निल बटे सन्नाटा है. बिहार को इससे कुछ नहीं मिला है. जो टैक्स में छूट दिए गए हैं वो आंखों में धूल झोंकने जैसा है.'

विजय सिन्हा ने किया पलटवार
वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता विजय सिन्हा ने कहा कि 'डिप्टी सीएम ख़ुद पैसा कमाने और मलाई खाने के लिए कई विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनको बिहार के विकास से कोई फायदा नजर नहीं आता है. विजय सिन्हा ने केंद्र सरकार के बजट को मध्यम वर्गीय परिवार और किसान को फायदा पहुंचाने वाला बजट बताया है. कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट देश के विकास में काफी सहयोग करेगा.'

 

Trending news