KVS Class 1 Admission 2023 : केवीएस कक्षा 1 में एडमिशन के लिए सोमवार से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन प्रक्रिया
Advertisement

KVS Class 1 Admission 2023 : केवीएस कक्षा 1 में एडमिशन के लिए सोमवार से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन प्रक्रिया

केवीएस कक्षा 1 में एडमिशन के लिए  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक अभिभावक केवीएस में अपने बच्चो का दाखिला चाहते है तो रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें. एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 27 मार्च यानी सोमवर से शुरू हो रहा है.

KVS Class 1 Admission 2023 : केवीएस कक्षा 1 में एडमिशन के लिए सोमवार से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन प्रक्रिया

पटना: KVS Class 1 Admission 2023: केवीएस कक्षा 1 में एडमिशन के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला अगर केवीएस में करना चाहते है तो सोमवार को केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

17 अप्रैल है अंतिम तारीख
केवीएस कक्षा 1 में एडमिशन के लिए  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक अभिभावक केवीएस में अपने बच्चो का दाखिला चाहते है तो रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें. एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 27 मार्च यानी सोमवर से शुरू हो रहा है. साथ ही बता दें कि अभिभावक केवीएस की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर अपने बच्चे के लिए रजिस्ट्रेशन  कर सकते है. इसी वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन का फॉर्म देखने के अलावा डाउनलोड भी कर सकता है.

बच्चे के न्यूनतम होनी चाहिए आयु
जानकारी के लिए बता दें कि केवीएस में कक्षा एक के एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु मात्र 6 वर्ष निर्धारित की गई है. अगर इससे कम का को ई बच्चा होता है तो उसका एडमिशन नहीं हो पाए. फिल वो अगले साल ही दाखिले के लिए आवेदन कर सकता है.

कक्षा दो के लिए 3 अप्रैल से होगा रजिस्ट्रेश
बता दें कि केवीएस कक्षा 2 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तीन अप्रैल 2023 से शुरू होगा. इसके लिए जो भी इच्छुक अभिभावक अपने बच्चे के रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

अभिभावक ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
केवीएस में दाखिले के लिए एक साधारण सी प्रक्रिया है. अभिभावकों सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करना होगा. अगर कोई अपने बच्चे का कक्षा एक के लिए आवेदन करना चाहते है तो रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लॉगइन भी जरूर करें. जब रजिस्ट्रेशन सबमिट हो जाए तो प्रिंट आउट डाउनलोड जरूर कर लें.

ये भी पढ़िए-  Akanksha Dubey suicide: आकांक्षा दुबे के इन गानों का नहीं थमा है अभी तक हंगामा, देखें 12 सुपरहिट भोजपुरी गाने

 

Trending news