JEE Main 2022 Result: जेईई मेन्स परीक्षा का जल्द जारी होगा परिणाम, यहां देखें अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1287061

JEE Main 2022 Result: जेईई मेन्स परीक्षा का जल्द जारी होगा परिणाम, यहां देखें अपडेट

जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) का परिणाम आधिकारिक वेबसाइड पर अपलोड हो गया है. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा. परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.

JEE Main 2022 Result: जेईई मेन्स परीक्षा का जल्द जारी होगा परिणाम, यहां देखें अपडेट

पटनाः JEE Main 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन्स सेशन-2 परीक्षा के परिणाम की घोषण कर दी है. एनटीए के अनुसार पांच या छह अगस्त तक जेईई मेन्स सेशन-2 का परिणाम आ सकता है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.

अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड करें परिणाम
जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) का परिणाम आधिकारिक वेबसाइड पर अपलोड हो गया है. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा. परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद वेबसाइट पर परिणाम के लिंक पर क्लिक करें. अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा. परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

परीक्षा में कितने अभ्यर्थी हुए थे शामिल
बता दें कि इस साल जेईई मेन्स जुलाई एग्जाम के लिए 6,29,778 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अभ्यर्थी इतने थे कि जेईई मेन्स एग्जाम दो शिफ्ट में करवाया गया था. इसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे और दूसरी शिफ्ट 3 बजे दोपहर से शाम छह बजे तक हुई थी. अब देखना है कि जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था उनमें से कितने लोग इस परीक्षा में पास हुए है. सेशन-2 का परिणाम 5 या 6 तारीख तक आने की सूचना है. इसके लिए छात्र बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए- नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, हेराल्ड हाउस में यंग इंडियन का दफ्तर सील

Trending news