आईटीआई में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1299876

आईटीआई में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

एनएमडीसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले अधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाना होगा. यहां होमपेज पर NMDC Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ें. इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें.

आईटीआई में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

पटनाः Sarkari Naukri 2022 : भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (एनएमडीसी ) लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है. इस भर्ती के जरिए वेल्डर, मशीनिस्ट, लैब असिस्टेंट समेत कई अन्य पदों पर आवेदन किया जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं. 

भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
एनएमडीसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले अधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाना होगा. यहां होमपेज पर NMDC Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ें. इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें. साथ ही सबमिट कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने बाद प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें.

भर्ती के लिए इस प्रकार है पदों का विवरण
बता दें कि एनएमडीसी में आवेदन के लिए पदों का विवरण इस प्रकार है. इसमें कुल पद 130, मैकेनिक डीजल 25 पद, फिटर 20 पद, इलेक्ट्रिशियन 30 पद, वेल्डर 20 पद, मकैनिक 20 पद, ऑटो इलेक्ट्रिशियन 2 पद, लैब असिस्टेंट 2 पद, मेडिकल लैब टेक्नीशियन 2 पद, माइनिंग मेट 2 पद है. इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं अन्य जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

ये भी पढ़िए- जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बिहार के मजदूर की मौत, सीएम नीतीश ने जताया दुख

Trending news