IND vs SL 3rd T20I: ईशान किशन टी20 में बन रहे मुसीबत, निर्णायक मैच में बाहर होना तय, देखें पिछली 10 पारियों के आंकड़े
Advertisement

IND vs SL 3rd T20I: ईशान किशन टी20 में बन रहे मुसीबत, निर्णायक मैच में बाहर होना तय, देखें पिछली 10 पारियों के आंकड़े

IND vs SL 3rd T20I, Ishan Kishan: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय ओपनर बल्लेबाज अब तक खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पहले मैच में 37 रनों की पारी तो खेली लेकिन दूसरे मैच में वो सिर्फ 2 रन ही बना सके.

IND vs SL 3rd T20I: ईशान किशन टी20 में बन रहे मुसीबत, निर्णायक मैच में बाहर होना तय, देखें पिछली 10 पारियों के आंकड़े

पटना: IND vs SL 3rd T20I, Ishan Kishan: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय ओपनर बल्लेबाज अब तक खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पहले मैच में 37 रनों की पारी तो खेली लेकिन दूसरे मैच में वो सिर्फ 2 रन ही बना सके. वहीं इस सीरीज से पहले भी ईशान का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन काफी खराब रहा है. बीती 10 पारियों में उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो वो बड़े रन बनाने में नाकाम रहे हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट और औसत भी काफी खराब रहा है. ऐसे में ईशान के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सीरीज के निर्णायक मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.

ईशान के पिछली 10 पारियों के आंकड़े
अपनी पिछली 10 टी20 इंटरनेशनल पारियों में ईशान ने महज 17.50 की मामूली औसत और 118.24 के स्ट्राइक रेट से मात्र 175 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कोई अर्धशतक नहीं लगाया है और न ही किसी पारी में वो 40 रनों का आंकड़ा पार कर पाए हैं. इन पारियों में उनका हाई स्कोर श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में खेले गए 37 रनों की पारी रहा. इन 10 पारियों में ईशान ने 27, 15, 26, 3, 8, 11, 36, 10, 37 और 2 रन बनाए हैं. भारतीय टीम के लिए ईशान के यह टी20 आंकड़े मुसीबत बनते दिखाई दे रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अब तक दोनों ही टी20 मैचों में भारतीय ओपनर नाकाम रहे हैं. 

सीरीज 1-1 की बराबरी पर
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने दूसरे मैच में जीत दर्ज कर 1-1 से बराबरी कर ली है. वहीं सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 2 रनों से जीता था. जबकि दूसरे मैच में टीम को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 7 जनवरी, शनिवार को राजकोट में खेला जाने वाला है. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें- IND vs SL: तीसरे मैच से बाहर होगा ये तेज गेंदबाज, दूसरे टी20 में लगाई थी 'नो बॉल' की हैट्रिक

Trending news