साल 2024 में अबतक ठनका गिरने से बिहार 61 और झारखंड 53 लोगों की मौत, देखें रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2455330

साल 2024 में अबतक ठनका गिरने से बिहार 61 और झारखंड 53 लोगों की मौत, देखें रिपोर्ट

Weather News: आईएमडी ने रिपोर्ट में बताया कि साल 2024 में बिजली गिरने से बिहार 61 और झारखंड 53 लोगों की मौत हुईं. आंकड़ों के अनुसार, गर्मी के मौसम के शुरुआती दिनों में झारखंड में 13 लोगों की लू के चलते मौत हो गई.

ठनका गिरने बिहार 61 और झारखंड 53 लोगों की मौत (File Photo)

Bihar and Jharkhand: भारतीय मौसम विभाग ने भारत में साल 2024 में मानसूनी मौसम में जान गंवाने वालों की रिपोर्ट जारी की है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि मौसमी हालात में कुल देशभर में 1,492 लोगों की मौत हो गई है. आईएमडी की तरफ से जारी आंकड़ों से मालूम होता है कि मानसून के दौरान बाढ़ और बारिश से हुई घटनाओं की वजह से 895 लोगों की जान चली गई. वहीं, बिजली गिरने से 597 लोगों की मौत हुई है. विभाग ने आंकड़ों से पता चलता है कि बिहार और झारंखड में भी मौसमी हालातों से कई घटनाएं घटी. इन घटनाओं में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गर्मी के मौसम के शुरुआती दिनों में झारखंड में 13 लोगों की लू के चलते मौत हो गई. जबकि, ठनका गिरने से बिहार 61 और झारखंड 53 लोगों की मौत हो गई. विभाग के मुताबिक, बारिश के मौसम में झारखंड और बिहार में ठनका गिरने की घटनाएं लगातार आ रही थी. ठनका के चपेट में आकर कई बिहार और झारखंड में 114 लोगों की मौत हो गई.

आईएमडी (Indian Meteorological Department) ने बताया कि भारत में साल 2024 के मानसून के दौरान 525 भारी बारिश की घटनाएं हुई हैं. ये घटनाएं 115.6 मिलीमीटर और 204.5 मिलीमीटर बारिश के बीच हुईं, जो पिछले 5 सालों में सबसे अधिक हैं. वहीं, सबसे ज्यादा भारी बारिश की घटनाएं 96 रही. जो 204.5 मिलीमीटर बारिश के बीच हुईं.

यह भी पढ़ें:भोजपुरी इंडस्ट्री में साइलेंट किलर है ये सिंगर, सीधे दिल को छू जाते हैं इनके गाने!

मौसम विभाग के अनुसार, साल 2024 का दक्षिण-पश्चिम मानसून मौसम आधिकारिक तौर पर 30 सितंबर, 2024 दिन सोमवार को खत्म हो गया. जिसमें भारत (India) में 934.8 मिलीमीटर बारिश (Rain) दर्ज की गई. जो दीर्घावधि औसत का 107.6 फीसदी और 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.

यह भी पढ़ें:Sharda Sinha: आसान नहीं था सिंगर बनना, सलमान खान के लिए गाया था 76 रुपए में गाना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news