IBPS PO Recruitment 2022: आईबीपीएस ने पीओ के 6432 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1293690

IBPS PO Recruitment 2022: आईबीपीएस ने पीओ के 6432 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

आईबीपीएस पीओ में भर्ती के लिए बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर आईबीपीएस पीओ ऑनलाइन फार्म प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर ले.

IBPS PO Recruitment 2022: आईबीपीएस ने पीओ के 6432 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

पटनाः IBPS PO Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 6432 पदों पर भर्ती निकाली है. बता दें कि भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस तिथि से पहले अपना आवेदन कर लें. उम्मीदवार IBPS PO Recruitment से जुड़ी विभागीय विज्ञापन, आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि, IBPS PO Syllabus 2022, एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदन
उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ में भर्ती के लिए बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर आईबीपीएस पीओ ऑनलाइन फार्म प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर ले. उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें. ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन हो गया होगा. मुख्य पृष्ठ पर IBPS PO Exam Online Form लिंक पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा. आईबीपीएस पीओ जॉब के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें. अंत में सबमिट करने के बाद IBPS PO Application Form 2022 का प्रिंट आउट कर सकते है.

सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह मिलेगा वेतन
आईबीपीएस द्वारा आईबीपीएस पीओ परीक्षा के माध्यम से जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा. उन अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाएगा. आईबीपीएस पीओ वैकेंसी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं. वह उम्मीदवार आईबीपीएस द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. भर्ती में कुल 6432 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें सामान्य 850, ओबीसी 850, एससी  और एसटी 175 उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.

किस बैंक में कितनी होगी भर्ती
बता दें कि योग्य उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा आमंत्रित अधिसूचना के रिक्त पदों के विवरण पर चयन किया जाएगा. किस बैंक में कितने पद है उनकी सूची इस प्रकार है. बैंक ऑफ इंडिया में 535, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 2500, पंजाब नेशनल बैंक में 500, पंजाब एंड सिंध बैंक में 253, यूको बैंक में 550, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 2094 आदि शामिल है.

ये भी पढ़िए- Indian Army Female Agniveer Vacancy: इंडियन आर्मी में महिला अग्निवीर पदों पर निकली बंपर भर्ती, मिलेगी मोटी सैलरी

Trending news