ITBP Staff Nurse Recruitment 2022: अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर निकली भर्ती, उम्मीदवार करें आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1289825

ITBP Staff Nurse Recruitment 2022: अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर निकली भर्ती, उम्मीदवार करें आवेदन

भर्ती की प्रक्रिया 17 अगस्त 2022 से शुरू हो जाएगी. इसकी आखिरी तारीख 15 सितंबर 2022 है. इसमें अनारक्षित वर्ग में 11 पद, एससी 1 पद, एसटी 2 पद, ओबीसी 2 पद, ईडब्ल्यूएस 2 पद पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. 

ITBP Staff Nurse Recruitment 2022: अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर निकली भर्ती, उम्मीदवार करें आवेदन

पटनाः ITBP Staff Nurse Recruitment 2022: इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) ने अस्पतालों में स्टाफ नर्सों के पद पर भर्तियां निकाली है. इस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 18 स्टाफ नर्सों के पद पर भर्तियां की जाएंगी.

भर्ती के लिए क्या है आखिरी तारीख
बता दें कि भर्ती की प्रक्रिया 17 अगस्त 2022 से शुरू हो जाएगी. इसकी आखिरी तारीख 15 सितंबर 2022 है. इसमें अनारक्षित वर्ग में 11 पद, एससी 1 पद, एसटी 2 पद, ओबीसी 2 पद, ईडब्ल्यूएस 2 पद पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के लोगों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी. इसके अलावा बता दें कि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बतौर सैलरी 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.

आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करें उम्मीदवार
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) में भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद  भर्ती के लिए मांगी गई नाम, जन्मतिथि, घर का पता, शिक्षा से संबंधित अन्य जानकारी  को भरना अनिवार्य है. सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार अपना प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़िए- NEET 2022 Answer Key: नीट परीक्षा का जल्द जारी होगा परिणाम, यहां चेक करें डिटेल

Trending news