Bihar School Holiday: बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टी का कैलेंडर जारी, रक्षाबंधन पर नहीं मिली छुट्टी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1981666

Bihar School Holiday: बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टी का कैलेंडर जारी, रक्षाबंधन पर नहीं मिली छुट्टी

Bihar Goverment School Holiday 2024: बिहार सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है. साल 2024 मेंस्कूलों की छुट्टी में कई फेर बदल किए गए हैं.

Bihar School Holiday: बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टी का कैलेंडर जारी, रक्षाबंधन पर नहीं मिली छुट्टी

पटना: Bihar School Holiday 2024:  शिक्षा विभाग के द्वारा वर्ष 2024 के लिए बिहार के उर्दू और हिंदी सरकारी विद्यालय में अवकाश सूची जारी की गई है. शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है की अवकाश तालिका को जारी करने के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम RTE के तहत तय बाध्यता का पालन किया जाएगा. प्रारंभिक विद्यालयों में कम से कम 220 दिन अध्यापन हो.

बिहार के उर्दू विद्यालय में गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस, गणतंत्र दिवस, संत रविदास जयंती, बिहार दिवस, गुड फ्राइडे, भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस, शब ए बारात, बुद्ध पूर्णिमा, कबीर जयंती स्वतंत्रता दिवस हजरत मोहम्मद साहब जन्मदिवस, दुर्गा पूजा (सप्तमी), दीपावली, क्रिसमस और चेहल्लुम में 1 दिन का अवकाश दिया गया है. वहीं होली, मोहर्रम और दुर्गा पूजा में 2 दिन का अवकाश दिया गया है. ईद उल फितर (ईद) में 3 दिन का अवकाश, ईद उल जुहा (बकरीद) में 3 दिन का अवकाश दिया गया है. छठ पूजा में 3 दिन का अवकाश दिया गया है. इसके अलावा 15 अप्रैल से 15 मई तक 30 दिन गर्मी की छुट्टी दी गई है.

वही हिंदी विद्यालय में रक्षाबंधन पर छुट्टी नहीं दी गई है. गुरु गोविंद सिंह ,गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी ,संत रविदास जयंती, शब ए बारात, महाशिवरात्रि, बिहार दिवस, गुड फ्राइडे, भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस, इदु उल फितर (ईद) , जानकी नवमी ,बुद्ध पूर्णिमा,ईद उल जुहा (बकरीद), कबीर जयंती ,मुहर्रम,स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम, जन्माष्टमी ,हजरत मोहम्मद साहब जन्म दिवस, दुर्गा पूजा, दीपावली ,चित्रगुप्त पूजा,भाई दूज,क्रिसमस में 1 दिन का अवकाश. होली, दुर्गा पूजा में 2 दिन का अवकाश, छठ पूजा में 3 दिन का अवकाश दिया गया है. 30 दिन गर्मी की छुट्टी दी गई. ग्रीष्म अवकाश 30 दिनों का दिया गया है. वह केवल छात्र-छात्राओं के लिए है. प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश में भी विद्यालय में उपस्थित रहना होगा.

इनपुट- निषेद

 ये भी पढ़ें- IND vs AUS Dream11 Prediction: तीसरे टी20 मैच में इसे बनाएं कप्तान, लग सकती है लॉटरी

 

Trending news