Hindi Diwas 2024 Shayari in Hindi: आज 14 सितंबर दिन शनिवार को हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को हिंदी के प्रति जागरूक करना है. इस खास मौके पर आप शायरी के माध्यम से लोगों को शुभकामनाएं दे सकते है.
Trending Photos
Hindi Diwas Shayari in Hindi: हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है. यह दिन भारत और हिंदी प्रेमियों के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है. हिंदी न केवल हमारी मातृभाषा बल्कि हमारी आन बान और शान है. हिंदी भारत की राजभाषा है. हिंदी दिवस के खास मौके पर आप अपनों को शायरी और संदेश भेज सकते है और शुभकामनाएं दे सकते है.
हिंदी हमारी शान है, हिंदी से हिन्दुस्तान है,
देश की भाषा हिंदी है, हम सबका अभिमान है।
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं।
भारत के गांव की शान है हिंदी
हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी,
मेरे हिन्द की जान हिंदी
हर दिन नया वाहन हिंदी.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
कबीर का गायन है हिंदी
सरल शब्दों में कहा जाए
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं।
हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक हैं और एक हमारी जान हैं।
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं।
हिंदी है भारत की आशा
हिंदी है भारत की भाषा
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं।
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान है भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
हिंदी है भारत की आशा
हिंदी है भारत की भाषा
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
जैसे रंगों के मिलने से खिलता है बसंत,
वैसे भाषाओं की मिश्री सी बोली है हिंदी.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हिंदी भाषा में प्यार है, विश्वास है, अपनेपन का एहसास है।
हम सभी के दिल के करीब है हिंदी, हमें अपनों सी अजीज है हिंदी।
हिंदी में स्नेह है, हिंदी में दुलार है।
हिंदी हमारा अभिमान है, हमारा श्रंगार है।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें- Kashmiri Lehsun: काजू, किशमिश और अखरोट का बाप निकला लहसुन, कीमत सुनकर तोते उड़ जाएंगे