Happy Lohri 2023 Wishes: लोहड़ी पर अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों को ऐसे दें लख-लख बधाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1526506

Happy Lohri 2023 Wishes: लोहड़ी पर अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों को ऐसे दें लख-लख बधाई

Happy Lohri 2023 Wishes: मूंगफली दी खुशबु, ते गुड़ दी मिठास, मक्के दी रोटी, ते सरसों दा साग, दिल की खुशी, ते अपनों दा प्यार, मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्योहार|, लोहड़ी दी लख लख बधाइयां

Happy Lohri 2023 Wishes: लोहड़ी पर अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों को ऐसे दें लख-लख बधाई

पटनाः Happy Lohri 2023 Wishes: लोहड़ी का उत्सव पूरे देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. लोहड़ी के त्यौहार की रौनक पूरे उत्तर भारत में देखते ही बनती है. इस दिन सूर्य भगवान और अग्नि देवता का अच्छी फसल की कटाई के धन्यवाद किया जाता है.  इस दिन लोग अलाव जलाते हैं, एक-दूसरे को गजक, मूंगफली और मिठाइयां देते हैं। ढोल-नगाड़े बजाकर लोहड़ी का जश्न मनाते हैं. आप अपने लोगों को बधाई और शुभकामना संदेश भेजकर लोहड़ी के दिन को स्पेशल बना सकते हैं.

1. मूंगफली दी खुशबु, ते गुड़ दी मिठास
मक्के दी रोटी, ते सरसों दा साग
दिल की खुशी, ते अपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्योहार|
लोहड़ी दी लख लख बधाइयां

2. फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
होके इकट्ठे सब आ जाओ
नाचो गाओ जश्न मनाओ
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!

3. गुड़ सी मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार

4. पॉपकॉर्न की खुशबू,
मूंगफली-रेबड़ी की बहार,
थोड़ी-सी मस्ती, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार.

5. पंजाब दा भंगड़ा ते मक्खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राई,
त्वानू लोहड़ी दी लख लख बधाई

6. लोहड़ी आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
 चांद करे आप पर ही उजाला

7. मीठी बोली, मीठी जुबान,
ते मीठे ही पकवान, मेरी तरफ से आपको
लोहरी का यही शुभ पैगाम

8. मक्के की रोटी सरसों का साग
हमारी तरफ से मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार

9. लोहड़ी की आग की ताप में जल जाएं आपके हर गम
इस पर्व का प्रकाश आपकी जिन्दगी को कर दे रौशन

10. हवाओं के साथ अरमान भेजा है
खुशियों भरा पैगाम भेजा है
फुरसत में कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको लोहड़ी का पैगाम भेजा है।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में और गिरेगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Trending news