Bihar News: पटना में नहीं बिकेगा पटाखा, प्रशासन ने बिक्री और उपयोग पर लगाई गई रोक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2489236

Bihar News: पटना में नहीं बिकेगा पटाखा, प्रशासन ने बिक्री और उपयोग पर लगाई गई रोक

Bihar News: दीपावली के मद्देनजर एनजीटी (ग्रीन ट्रिब्यूनल) के निर्देशों के अनुसार पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. जिन शहरों में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में है, वहां पटाखों की बिक्री और उपयोग पर रोक रहेगी और पटना उनमें से एक है.

Bihar News: पटना में नहीं बिकेगा पटाखा, प्रशासन ने बिक्री और उपयोग पर लगाई गई रोक

पटना : पटना में दीपावली से पहले प्रशासन ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के निर्देशों के आधार पर पटाखों की बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. पटना की हवा की गुणवत्ता में हाल के दिनों में सुधार हुआ है और इसे बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

पटना जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जिन शहरों की वायु गुणवत्ता खराब है, वहां पटाखों पर रोक लगाई जाएगी. पटना भी ऐसे शहरों में शामिल है, जहां हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. दीपावली पर होने वाले प्रदूषण से बचने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री पर निगरानी रखें. यदि कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

बता दें कि अधिकारियों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे पटाखों का उपयोग न करें और स्वच्छ पर्यावरण के लिए सहयोग दें, ताकि पटना की हवा की गुणवत्ता सुरक्षित और साफ-सुथरी बनी रहे.

इनपुट- सन्नी कुमार

ये भी पढ़िए-  Aaj Ka Panchang: जानें तिथि, नक्षत्र, योग और आज का विशेष समय

Trending news