CTET Result 2023 Out: इंतजार खत्म, आ गया सीटीईटी 2023 का रिजल्ट, ऐसे चेक करें रिजल्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1886898

CTET Result 2023 Out: इंतजार खत्म, आ गया सीटीईटी 2023 का रिजल्ट, ऐसे चेक करें रिजल्ट

CTET result 2023 Out: अगस्त 2023 में CTET का पेपर देने वाले उम्मीदवार अब CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctec.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

सीटीईटी 2023 का रिजल्ट

CTET result 2023 Out: CBSE ने CTET यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. अगस्त 2023 में CTET का पेपर देने वाले उम्मीदवार अब CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctec.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 29 लाख प्रति​भागियों ने सीटीईटी के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 80 प्रतिशत उम्मीदवारों ने पेपर दिया था. अब ये प्रतिभागी इन स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें सीटीईटी का रिजल्ट (How to check CTET results 2023)

Step 1: सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
Step 2: होमपेज पर सीटीईटी रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें 
Step 3: अपना क्रिडेंशियल दर्ज करें और सबमिट का बटन दबाएं. 
Step 4: आपके स्क्रीन पर जो पेज ओपन होगा, उसे चेक करें
Step 5: रिजल्ट आपके सामने होगा और आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं
Step 6: आगे की जरूरतों के लिए एक प्रिंटआउट ले सकते हैं.

पिछले महीने अगस्त की 20 तारीख को सीटीईटी की परीक्षा दो पालियों में कराई गई थी. पहली शिफ्ट में पेपर 1 यानी कक्षा एक से 5 के लिए कुल 15 लाख रजिस्टर्ड उम्मीदवार थे. वहीं पेपर 2 यानी कक्षा 6 से 8 के लिए 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसकी प्रोविजनल आंसर की 16 सितंबर 2023 को जारी की गई थी और 18 सितंबर 2023 को आपत्ति दर्ज कराने के लिए खोला गया विंडो बंद कर दिया गया था. अब आज 25 सितंबर को सीटीइटी का रिजल्ट जारी किया गया है.

Trending news