नवादाः नवदंपति ने पेश की प्रकृति प्रेम की अनूठी मिसाल, वृक्षारोपण करने के बाद की जीवन की शुरुआत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1556056

नवादाः नवदंपति ने पेश की प्रकृति प्रेम की अनूठी मिसाल, वृक्षारोपण करने के बाद की जीवन की शुरुआत

बिहार के नवादा में एक नव दंपति ने प्रकृति प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है. यहां नवविवाहित जोड़े ने शादी के बाद अगली सुबह अपने घर के पास पर्यावरण संरक्षण और ऑक्सीजन की रक्षा का संकल्प लेकर वृक्षारोपण किया.

नवादाः नवदंपति ने पेश की प्रकृति प्रेम की अनूठी मिसाल, वृक्षारोपण करने के बाद की जीवन की शुरुआत

नवादाः बिहार के नवादा में एक नव दंपति ने प्रकृति प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है. यहां नवविवाहित जोड़े ने शादी के बाद अगली सुबह अपने घर के पास पर्यावरण संरक्षण और ऑक्सीजन की रक्षा का संकल्प लेकर वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण करने के बाद नवविवाहित जोड़े ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की.

अनोखी पहल काफी सराहनीय
नव दंपति की इस अनोखी पहल की जानकारी होने के बाद लोग इसकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का कार्यक्रम चला रही है. ऐसे में एक नव-विवाहित दंपती की यह अनोखी पहल सराहनीय है. उन्होंने पौधारोपण कर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की है. 

नए वैवाहिक जीवन की खास शुरुआत 
बता दें कि नवादा जिले के क्षत्रिय नगर फरहा निवासी सुरेश प्रसाद वर्मा की पुत्री रंजना वर्मा जो सब इंस्पेक्टर के पद पर मुजफ्फरपुर में कार्यरत हैं, उनका विवाह जौनपुर के मालिकानपुर निवासी जीत लाल के पुत्र हेमंत के साथ हुआ है. वे भी एसओ, आईसीएआर, मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर के पद पर कार्यरत हैं. दारोगा बिटिया रंजना ने अपने जीवनसाथी से प्रस्ताव रखा हम लोग एक साथ वृक्षारोपण करके यहां से विदा लेंगे. जिसके बाद उनके पति ने प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार किया और फिर नवदंपति ने घर में कई फलदार वृक्षारोपण करने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया. 

पूरे परिवार का मिला सहयोग 
सब इंस्पेक्टर रंजना ने बताया कि उन्होंने कई बार वृक्षारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. साथ ही उनको पर्यावरण के प्रति काफी लगाव है. जिसके चलते ही उन्होंने वृक्षारोपण करने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया. उन्होंने कहा हमें सामाजिक कार्यों में मेरे पिता सुरेश प्रसाद वर्मा समेत हमारे पूरे परिवार अजय कुमार वर्मा, जितेन्द्र कुमार वर्मा, प्रेम वर्मा, प्रभाकर वर्मा, हर्ष वर्मा, अमन वर्मा, जाह्नवी जसमीन और बहन सुप्रिया वर्मा का पूरा सहयोग मिलता है. 

अनोखी पहल लोग कर रहे सराहना 
इस दरोगा बिटिया की यह पहल लोगों में चर्चा का विषय तो बनी हुई है. इसके साथ ही तमाम लोगों को जागरूक करने के लिए इसे एक सकारात्मक पहल के तौर पर देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि सरकार भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का कार्यक्रम चला रही है. ऐसे में एक नव-विवाहित दंपती की यह अनोखी पहल सराहनीय है.

इनपुट-यशवंत सिन्हा

यह भी पढ़ें- JMM foundation day: शिबू सोरेन से हेमंत सोरेन का संघर्ष से सत्ता तक का सफर

Trending news