Patna Metro: सीएम नीतीश ने तेजस्वी संग पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, हिंसा को लेकर कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1642827

Patna Metro: सीएम नीतीश ने तेजस्वी संग पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, हिंसा को लेकर कही ये बात

दिल्ली मेट्रो के डायरेक्टर दलजीत सिंह ने बताया, '2 कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. इसमें एक कॉरिडोर 19 किमी और दूसरा 14 किमी का निर्माण किया जाएगा.

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट

Patna Metro Project: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए आज यानी शुक्रवार (7 अप्रैल) से टनल बनाने का काम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने टनल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. दोपहर 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टनल बोरिंग मशीन का बटन दबाकर सुरंग की खुदाई का उद्घाटन किया. जिसके बाद मोइनुल हक स्टेडियम स्टेशन के पास से खुदाई शुरू हो गई.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पटना मेट्रो के निर्माण कार्य का जायजा लिया और टनल बोरिंग का उद्घाटन भी किया. पटना मेट्रो का कार्य तेज गति के साथ हो रहा है. सुखी, संपन्न, समृद्ध और विकसित बिहार.'

'2 कॉरिडोर का निर्माण हो रहा'

दिल्ली मेट्रो के डायरेक्टर दलजीत सिंह ने बताया, '2 कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. इसमें एक कॉरिडोर 19 किमी और दूसरा 14 किमी का निर्माण किया जाएगा. आज जिस टनल का शुभारंभ हुआ है, वह इसी कॉरिडोर का हिस्सा है.' मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा होने के सवाल पर दलजीत सिंह ने कहा, '4 साल में पटना के अंदर सभी टनल का काम पूरा होगा और 5 साल में स्टेशन का काम पूरा कर लिया गया. इसमें कई चीजों पर काम करना होता है, इसलिए समय लगता है.' 

'तय समय पर पूरा काम पूरा होगा'

उन्होंने कहा, 'हमलोग की कोशिश है जल्द से जल्द पटना मेट्रो का पूरा कर लिया जाए.' वहीं, मीडिया से बातचीत करने हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेट्रो का काम अपने तय समय पर पूरा हो जाने का वादा किया. उन्होंने कहा, 'मेट्रो परियोजना के लिए केंद्र, राज्य और जाइका के सहयोग से अब बजट बाधा को दूर कर लिया गया है, जिससे अब तेजी से कार्य होंगे.' \

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: नीतीश-तेजस्वी के जबड़े से दो सीट निकाल लाई BJP, क्या जनता को नहीं पसंद आया RJD-JDU का मिलन?

हिंसा पर बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हम किसी को छोड़नेवाले नहीं हैं. सभी चीजों की जांच में पता कर रहे हैं कि किसने उकसाया, किसने किया उसके बाद कार्रवाई करेंगे. जांच चल रही है, जल्द ही गड़बड़ करने वाले सामने आ जाएंगे.'

Trending news