Chirag Paswan Marriage: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की गिनती देश के सबसे चर्चित बैचलर्स में होती है. उनकी शादी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.
Trending Photos
पटना: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान की गिनती देश के चर्चित बैचलर्स में होती है. आए दिन उनकी शादी को लेकर सवाल उठते रहते हैं. लेकिन हर बार वो इस सवाल को टाल देते है. बता दें कि बिहार के हाजीपुर सीट से सांसद चिराग पासवान मोदी 3 कैबिनेट में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हैं. अपने लुक और स्टाइल की वजह से वो हमेशा से चर्चा में रहते हैं. युवाओं में खासकर लड़कियों के बीच उनकी फैन फॉलोइंग है. राजनीति में सफल होने के बाद हर किसी को उनके शादी का इंतजार है. उनकी मां, बड़ी मां हर किसी को उम्मीद है कि जल्द ही चिराग दूल्हा बनेंगे.
इस बीच बीते दिनों चिराग पासवान ने अपनी शादी को लेकर बड़ी बात कही थी. दरअसल एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान चिराग पासवान से ये सवाल किया गया था कि क्या 2024 के अंत तक चिराग शादी करेंगे? चिराग पासवान ने इस सवाल पर तुरंत की हंसते हुए नहीं में जवाब दिया. अब 2024 भी खत्म होने को है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 2025 में चिराग पासवान दुल्हा बन सकते हैं. चिराग के परिवार के लोगों के साथ साथ उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है.
वहीं चिराग की शादी को लेकर उनके साथ चट्टान की तरह हमेशा साथ खड़ी रहने वाली उनकी मां रीना पासवान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'आप लोगों की तरह मै भी चिराग की शादी का इंतजार कर रही हूं, फिलहाल वो बहुत सारे कामों में व्यस्त है, जब भी उससे मैं शादी की बात करती हूं वो हंस देता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईश्वर करे वो जल्द शादी करे.' बता दें कि चिराग पासवान की बड़ी मां राजकुमारी देवी ने भी उन्हें जल्द दूल्हा बनने का आशीर्वाद दिया है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!