Chhath Puja 2022: बिहार में छठ पूजा सामग्री की ऑनलाइन बिक्री शुरू, इस कीमत पर मिलेगा समान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1404170

Chhath Puja 2022: बिहार में छठ पूजा सामग्री की ऑनलाइन बिक्री शुरू, इस कीमत पर मिलेगा समान

पटनाः  लोक आस्था (Chhath Puja 2022) और पवित्रता का महापर्व छठ इस बार 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. ये महापर्व 31 अक्टूबर 2022 को समाप्त होगा. लोग चार दिवसीय छठ पर्व को तैयारी दशहरा के बाद से ही शुरू हो जाती है.

 (फाइल फोटो)

पटनाः  लोक आस्था (Chhath Puja 2022) और पवित्रता का महापर्व छठ इस बार 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. ये महापर्व 31 अक्टूबर 2022 को समाप्त होगा. लोग चार दिवसीय छठ पर्व को तैयारी दशहरा के बाद से ही शुरू हो जाती है. इस पूजा के लिए फल और सब्जियों से लेकर दउरा, मिट्टी चूल्हा और कई पूजन सामग्रियों की जरूरत पड़ती है. इसकी तैयारी में छठ व्रती पहले से ही लग जाती है. 

इसी कड़ी में डाक विभाग एक और बड़ा फैसला किया है. अब डाक विभाग इन सामग्रियों को ऑनलाइन लोगों के घरों तक पहुंचाएगा.  इसकी शुरूआत भारतीय नृत्य कला मंदिर में डाक विभाग के स्टार्टअप शिल्पकार, बुनकर, चित्रकार, कुम्हार और अन्य लोगों के साथ की गई है. 

मिलेंगी सारी चीजे 

डाक विभाग द्वारा शुरू किए गए इस व्यवस्था में कुछ कच्ची चीजे छोड़कर पूजा की सभी चीजे मिल जाएगी. इसमें केराव, सूप, ठेकुआ सांचा, गोइठा, भागलपुरी साड़ी, पानपत्ता, कपूर, गमछा, गंगा जल, लाल कपड़ा, आलता, सिंदूर, पंचमेवा, हुमाद, गरी गोला, दीया, डिजाइनदार सूप मिल जाएगा. ये चीजें पटना के सभी मुख्य व उप डाकघरों पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा पटना के बाहर के लोग ऑनलाइन ऑडर कर मंगा सकते हैं.

लघु उद्योग को मिलेगा फायदा

इसको लेकर बिहार के मुख्य डाक महाध्यक्ष किशन कुमार शर्मा ने कहा है कि हमारे डाकघरों में पूजा सामग्री उपलब्ध है. इसे ऑनलाइन भी लोग आर्डर कर सकते हैं. इससे लघु उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा. 

जानें पूजन सामग्रियां का रेट

अखरा सूप 360 
अखरा सूप स्पेशल 440
 डिजाइनर सूप 878 
डिजाइनर सूप स्पेशल 1011 
प्रीमियम डिजाइन सूप (बुनकर के द्वारा बनाया गया साड़ी शामिल) 3737 

Trending news