Chhath Puja 2022 Kharna Wishes: आज नहाय-खाय के साथ ही आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत हो चुकी है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को छठ का महापर्व मनाया जाता है.
Trending Photos
पटनाः Chhath Puja 2022 Kharna Wishes: आज नहाय-खाय के साथ ही आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत हो चुकी है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को छठ का महापर्व मनाया जाता है. इस साल खरना 29 अक्टूबर 2022 (शनिवार) यानी कल है. खरना के दिन छठ पूजा का व्रत करने वाले लोग बिना अन्न और जल का त्याग कर निर्जला व्रत करते हैं. खरना की शाम के समय चावल और गुड़ की खीर खाई जाती है. उसके बाद महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत करती है. इस पावन अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें छठ महापर्व खरना 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं.
1. मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार
खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं
2. पूरे एक साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इस महापर्व को,
धूमधाम से मनाया है.
खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं
3. सूर्य देव को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के इस शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक-दूसरे को याद करें.
खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं
4. सात घोड़ों के रथ पर सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार
खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं
5. छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं
6. हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं
7. सदा दूर रहो गम की परछाई से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं
8. खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं
9. इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं
10. जो है जगत के तारणहार
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी
न कभी रुके, न कभी देर करें
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव
आओ मिलकर करें
इस छठ पूजा पर उनकी पूजा
खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें- झारखंड में जेलों में गूंज रहे छठ गीत, 100 से ज्यादा कैदी कर रहे हैं व्रत