BPSC Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए बीपीएससी की ओर से आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार, BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Trending Photos
BPSC Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए बीपीएससी की ओर से आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार, BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू हो गई है.
इच्छुक उम्मीदवार सीध https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ इस लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा इस लिंक के जरिए BPSC Assistant Recruitment 2022 Notification PDF ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी चेक सकते हैं. असिस्टेंट पदों के लिए कुल 44 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
ऑनलाइन आवेदन के लिए मुख्य तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख-07 सितंबर
आवेदन की आखिरी तारीख- 30 सितंबर
BPSC Recruitment 2022 में पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 44
शैक्षणिक विवरण
आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हो.
आवेदन के लिए आयु सीमा
आयु सीमा 21 साल से 37 साल के तक होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये
इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है.
सैलरी विवरण
उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर लेवल -07 के तहत 44900-142400 रुपये निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के हिसाब से किया जाएगा. जिसमें लिखित यानी प्रीलिम्स परीक्षा होगी. इसके बाद मेन्स के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. जो भी उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वे उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे.