Bihar Weather Update: 2 मार्च से बिहार में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2135182

Bihar Weather Update: 2 मार्च से बिहार में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Weather Update:  2 मार्च से पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में हल्की बारिश हो सकती है. 

बिहार मौसम अपडेट (फाइल फोटो)

Patna: Bihar Weather Update: बिहार में ठंड का मौसम खत्म हो गया है. 29 फरवरी शीत ऋतु का आखिरी दिन था. फरवरी में बारिश की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इस बार सामान्य से 29 फीसदी बारिश दर्ज की गई है. जनवरी में लोग ठंड की वजह से परेशान थे. आज मार्च महीने पहले दिन है और इस महीने मौसम बदलाव हो सकत है. मार्च की शुरुआत प्री मॉनसून के रूप में हो रही है. गौरतलब है कि  मार्च से मई के बीच समय को प्री मानसून मौसम माना जाता है. इस दौरान तापमान में वृद्धि होती है. 

2 मार्च के बाद इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 2 मार्च से पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में हल्की बारिश हो सकती है. 

वहीं, 3 मार्च को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है. 4 मार्च से पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद और अरवल में बारिश हो सकती है. 5 मार्च के बाद से ही मौसम साफ होगा. 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

मौसम विभाग ने 2 मार्च को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में मेघगर्जन और व्रजपात को लेकर येलो अलर्ट किया है.

इसके अलावा 3 मार्च को बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, पटना, जहानाबाद, गया, अरवल, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और गया में मेघगर्जन के साथ व्रजपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

Trending news