Trending Photos
पटना:Bihar Weather Update: बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर लगातार जारी है. राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति है. वहीं राज्य के गया, पूर्णिया, भागलपुर, पश्चिम चंपारण, सारण सहित 30 जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. जबकि राजधानी पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, शेखपुरा, फारबिसगंज, बांका सहित 10 जिलों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति है. इस दौरान राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया. राजधानी पटना में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 15 डिग्री और रात के समय न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री दर्ज किया गया है.
हवा के रफ्तार में 2 से 4 किमी की बढ़ोतरी
मौसम विभाग का कहना है कि पूरे बिहार में फिलहाल अधिक दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस दौरान हवा की रफ्तार में भी दो से चार किलोमीटर प्रति घंटा की वृद्धि हुई है. प्रदेश के अलग अलग हिस्से में बर्फीली हवाएं 8 से 13 किमी की रफ्तार से चल रही है. आने वाले दिनों में बर्फीली हवाओं के प्रभाव से राज्य में दिन के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट होने का अनुमान है. वहीं उत्तर बिहार में 11 जनवरी तक घने कोहरे का असर होगा.
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड
बता दें कि उत्तराखंड, जम्मू-काश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाडी इलाकों में अभी लगातार बर्फबारी हो रही है. इस दौरान चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के साथ साथ बिहार का मौसम भी पूरी तरह से शुष्क है. इसके प्रभाव से पहाड़ों से चलने वाली बर्फीली हवाएं तेज रफ्तार से दिल्ली होते हुए बिहार तक आ रही है. इसके असर से राज्य के तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक तेज हवाओं का प्रभाव है.