चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. चिराग नीतीश कुमार की योजनाओं पर सवाल उठा रहें हैं और कह रहें हैं कि नीतीश के शासनकाल में बिहार का विकास नहीं हो रहा है.
Trending Photos
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद पर इशारों ही इशारों में जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार में जो लोग हैं वही पिछले 30-32 सालों से बिहार पर शासन कर रहे हैं.
बिहार को सिर्फ निराशा हाथ लगी: चिराग
उन्होंने साफ लहजे में कहा कि जब इतने दिनों में इनसे कुछ नहीं बदला तो आगे क्या बदलेगा. सिर्फ निराशा ही हाथ लगेगी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोतोलन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इन 75 सालों में क्या-क्या पाया और क्या-क्या पा सकते थे, इसपर विचार होना चाहिए, और उस गलती को फिर से नहीं दोहराने का संकल्प लेना चाहिए.
'नीतीश कुमार को बिहार के विकास से मतलब नहीं'
उन्होंने नीतीश कुमार पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि वे केवल व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए इधर से उधर जाते हैं. इन्हें बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं.
'सीएम नहीं केवल डिप्टी सीएम का बिहार में हो रहा इस्तीफा'
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में केवल व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के कारण सरकार की पार्टियां बदल रही हैं. चिराग ने कहा कि जब-जब मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया, तब सही मायने में उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा हुआ. हर बार सीएम तो यही रहे बस उपमुख्यमंत्री बदलते गए. इनकी नीति और नीयत बिल्कुल नहीं बदली है.
'विकास नहीं व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए बदली सरकार'
जमुई के सांसद ने कहा कि 2015 में जब सरकार बदली तो क्या वह प्रदेश के विकास के लिए बदली. बिल्कुल नहीं. वह केवल उन्होंने अपने लिए बदली. 2017 में भी वही हुआ और अब 2022 में भी उसी वजह से सरकार बदली.
ऐसा नहीं है तो क्या बिहार के विकास के लिए सरकार बदली. क्या बिहार के विकास का कोई काम रुका हुआ था. ऐसा बिल्कुल नहीं है. इसके पीछे बस महत्वाकांक्षा है. सरकार का एजेंडा 2015 में भी सात निश्चय था. 2017 और 2022 में भी वही एजेंडा है.
'सरकार गलती नीतियों पर काम कर रही'
उन्होंने साफ लहजे में कहा कि ना सरकार बदली, न मुख्यमंत्री बदले और ना इनकी नीतियां बदलीं. सरकार तब भी गलत नीतियों पर चल रही थी, आज भी गलत नीतियों पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-Bihar News: आरके सिंह का बड़ा बयान, कहा-भविष्य में JDU गठबंधन का नहीं सोचेगी बीजेपी
(आईएएनएस)